... विपक्ष को कमजोर समझने की भूल न करें सत्ताधारी:- राहुल,अलोकतांत्रिक हरकत का जवाब देगी जनता।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


विपक्ष को कमजोर समझने की भूल न करें सत्ताधारी:- राहुल,अलोकतांत्रिक हरकत का जवाब देगी जनता।



बिलासपुर(पत्रवार्ता.कॉम)कांग्रेसियों पर हुए लाठीचार्ज की गूंज प्रदेश की राजधानी से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक पहुँच गयी है। पार्टी हाईकमान सहित आलानेताओं ने इसकी कड़ी निंदा की है। इतना ही नही रिजनल,नेशनल व सोशल मीडिया पर भी कार्रवाई की चौतरफा आलोचना हो रही है। 

दरअसल बीते मंगलवार बिलासपुर में जिस तरह से पुलिस ने काँग्रेस भवन के भीतर व बाहर कॉन्ग्रेसियों पर बेरहमी से लाठी बरसाया है उससे कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। सोशल मीडिया में इसकी जमकर आलोचना हो रही है। नेशनल मीडिया में घटना सुर्खी मनी हुई है।

पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने तो सीधे तौर पर इसके लिए सरकार पर कॉन्ग्रेसियों के राजनीतिक हत्या करने का आरोप लगाया है और हाईकोर्ट सिटिंग जज की अध्यक्षता में मामले के न्यायिक जांच की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : धान खरीदी में ऐतिहासिक वृद्धि: किसानों को मिलेगा सीधा लाभ — डबल इंजन सरकार के फैसले से उत्साहित मुख्यमंत्री।