... मुद्दा :- लाठी पड़ने से कांग्रेसी हुए रिचार्ज,बैकफुट पर बीजेपी,अब क्या होगी सियासी चाल......?

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

मुद्दा :- लाठी पड़ने से कांग्रेसी हुए रिचार्ज,बैकफुट पर बीजेपी,अब क्या होगी सियासी चाल......?


बिलासपुर (पत्रवार्ता.कॉम) वाकई लाठी की मार से हर कोई बोलने लगता है जिस सियासी धमक के साथ कांग्रेस को जन्म घुट्टी मिल गई उससे न केवल प्रदेश कांग्रेस बल्कि सोया हुआ कार्यकर्ता भी चुनावी समर में कमर कसकर खड़े हो गया है अब हर जगह बीजेपी के कार्यक्रम का विरोध होगा और पीएम को काले झंडे दिखाने तक की बात कांग्रेस कर रही है ...


मामला लाठीचार्ज को लेकर पीसीसी की कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमे प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया,पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल,चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष चरणदास महंत,टीएस सिंहदेव,एआईसीसी के सचिव चन्दन यादव बिलासपुर पहुंचे। 

यहां उन्होंने कांग्रेस भवन में हुए लाठीचार्ज में घायल कांग्रेसियो से सिम्स और अपोलो अस्पताल जाकर मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना। पीसीसी की बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि 

झीरम घाटी हमले के बाद इनका
हौसला बढ़ गया है यही कारण है कि 
शहर के बीचो बीच काँग्रेस भवन में 
घुसकर इस तरह के हमले किये गए है।
भाजपा हत्यारी सरकार है हमारे 
नेताओं पर प्राणघातक हमला किया गया है। 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस भवन में घुसना 
मतलब आप अपने घर मे भी सुरक्षित नहीं है। 

इस दौरान उन्होंने पीसीसी की नई कार्यकारिणी को बधाई भी दी और कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का डट कर सामना करना है। 

किसने क्या कहा ...?
धनेंद्र साहू ने कहा लाठीचार्ज का प्रतिकार तभी जब भाजपा को सत्ता से बाहर करेंगे। वहीँ चरण दास महंत ने कहा "बिलासपुर में षड्यंत्र की राजनीति हो रही है- ।"लाठीचार्ज का बदला तभी सही मायनों में लिया जाएगा जब 2018 में काँग्रेस की सरकार बनेगी ।2013 में जहां कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा पर हमला हुआ था। दूसरे चरण के परिवर्तन यात्रा की वहीं से शुरुवात  होगी ।

पीएल पुनिया ने कहा कि अंग्रेजों के हुकूमत में भी ऐसी बर्बरता नही हुई, काँग्रेस भवन में घुसकर जिस तरह बिलासपुर में कांग्रेसियों को मारा गया।शहर में हर तरफ कचरा है, अमर अग्रवाल कचरा के शौकीन है इसलिए कांग्रेसियों ने उन्हें कचरा  भेंट किया है। उन्होंने कहा लाठी चार्ज करने का आदेश जहां से निकला वहां तक कार्रवाई होनी चाहिए।सीएम का मजिस्ट्रियल जांच का आदेश केवल दिखावा है  उस जांच पर संदेह है। 


पुनिया का बड़ा बयान
पीएम के कार्यक्रम का विरोध 
से होगा स्वागत। कांग्रेसी दिखाएंगे 
हर जगह काला झंडा। आगे भी जितने 
कार्यक्रम होंगे उसमें काँग्रेस का 
विरोध इसी तरह जारी रहेगा।
पुलिस के डंडे से बचना है तो 
काँग्रेस को जिताएं। 

लाठीचार्ज के मुद्दे पर कांग्रेस की बैठक में लाया गया निंदा प्रस्ताव।
पीसीसी की कार्यकारिणी बैठक में मंत्री अमर अग्रवाल के इस्तीफे की मांग,दोषी अधिकारियों पर एफआईआर और हाईकोर्ट के सिटिंग जज द्वारा न्यायिक जांच की मांग का प्रस्ताव पारित किया गया

देखिये भूपेश ने क्या कहा

   
                                    

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब