... भीषण रण की तैयारी में शिक्षाकर्मी,अगस्त क्रांति संकल्प सभा का आगाज,10 अगस्त को रायपुर में जुटेंगे शिक्षाकर्मी।

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

भीषण रण की तैयारी में शिक्षाकर्मी,अगस्त क्रांति संकल्प सभा का आगाज,10 अगस्त को रायपुर में जुटेंगे शिक्षाकर्मी।


फरसाबहार(पत्रवार्ता.कॉम)शिक्षाकर्मी वर्ग 3 से शिक्षक बने  शिक्षकगण आधे अधूरे संविलियन, वेतन विसंगती व समय बन्धन को लेकर अब भी नाराज चल रहे हैं साथ ही मूल शिक्षाकर्मी संघ के नेताओ औऱ शासन की उदासीनता के विरूद्द अपनी मांगों कॊ लेकर आंदोलित हों रहे है।

10 अगस्त कॊ रायपुर मे होंने वाली संकल्प सभा कॊ सफल बनाने के लिए यहाँ भी तैयारी कर ली गई हैजशपुर जिले के फरसाबहार ब्लॉक के सैकड़ों शिक्षकों ने अपने मूल संगठन त्याग कर 6 अगस्त दिन सोमवार को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की सदस्यता लिये औऱ अगस्त क्रांति कॊ सफल बनाने ब्लॉक स्तरीय संचालन समिति क़ा गठन किया।


फरसाबहार के दुर्गा मंडप में सैकड़ों शिक्षाकर्मियों ने सर्व सम्मति से  संकल्प सभा में शामिल होने के लिए प्रत्येक संकुल से मिलाकर 20 निजी वाहन बुक कर रायपुर प्रस्थान करेंगे। छतीसगढ़ सहायक शिक्षक फैडरेशन कार्यकारिणी के रूप में अध्यक्ष शशिप्रकाश परहा,उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर निषाद,सचिव नरेश यादव,कोषाध्यक्ष पवन पंकज,एवं महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती राजश्री सिंह एवं उपाध्यक्ष सुशील कॊ नियुक्त किया गया। सभी ने अगस्त क्रांति संकल्प सभा कॊ सफल बना कर अपने हक पाने हुंकार भरी।
==============================

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब