... आप भी निकाल सकते हैं जिओ पर अपनी भड़ास,जिओ 4जी पर 2 जी डाटा भी नसीब नहीं,उपभोक्ता त्रस्त

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


आप भी निकाल सकते हैं जिओ पर अपनी भड़ास,जिओ 4जी पर 2 जी डाटा भी नसीब नहीं,उपभोक्ता त्रस्त


बगीचा(पत्रवार्ता.कॉम) इन दिनों पहली बारिश के साथ ही बगीचा जहाँ विद्युत् की समस्या से जूझ रहा है वहीँ दूसरी ओर मोबाईल नेटवर्क की आंख मिचौली से भी उपभोक्ता परेशान हैं..सोशल मिडिया पर भी लोग जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं ...

गौरतलब है की जिओ नेटवर्क 4 जी की बेहतर स्पीड के लिए जाना जाता है पर बगीचा के लोगों को इन दिनों इस 4 जी नेटवर्क से 2 जी का डाटा भी बड़ी मुश्किल से मिल पा रहा है ...वहीँ बात करते करते अचानक नेटवर्क गायब होने से मधुर संबंधों में भी कड़वाहट देखने को मिल रही है ....लोग पेट काटकर जिओ का रिचार्ज कराते हैं ताकि इंटरनेट का भरपूर लुत्फ़ उठा सकें ठीक इसके विपरीत जब उन्हें डाटा स्पीड नहीं मिलता तो वे परेशान हो जाते हैं..

फिलहाल बगीचा में बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सेवा भी भगवन भरोसे हैं वहीँ आइडिया,एयरटेल समेत जिओ किसके भरोसे हैं यह किसी को नहीं पता ...अभी भी नेटवर्क आता है कभी गायब हो जाता है ....जिओ सेंटर पर संपर्क करने पर पहले तो हेलो हेलो हेलो हेलो कहते फोट कट गया दूसरी बार जेपीएम रीकेश जी से बात हुई उन्होंने बताया वो खुद परेशान हैं ...रिटेलर्स भी उनको चार बातें सुना रहे हैं .....लोग सोशल मिडिया में अलग भड़ास निकाल रहे हैं .....अपने ऊपर के अधिकारीयों तक उन्होंने बात पंहुचा दी है और जल्द समस्या के समाधान का विकल्प निकालने का प्रयास जारी है .......
=============================

पहाड़ी कोरवा ट्रांसजेंडर के श्मशान घाट की पूरी कहानी ..यहाँ क्लिक करें

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट