... जिले के कलेक्टर रासुका के लिए अधिकृत,राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की शक्तियों के इस्तेमाल के लिए अधिसूचना जारी

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

जिले के कलेक्टर रासुका के लिए अधिकृत,राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की शक्तियों के इस्तेमाल के लिए अधिसूचना जारी


रायपुर(पत्रवार्ता.कॉम)।राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के सभी 27 जिलों के जिला दण्डाधिकारियों को आवश्यक होने पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) 1980 की धारा तीन के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करने के लिए अधिकृत किया है यह अवधि 1 अप्रैल 2018 से 30 जून 2018 तक के लिए होगी।गृह विभाग द्वारा इस आशय की अधिसूचना मंत्रालय से जारी कर दी गई है।यह अधिसूचना साम्प्रदायिक सौहार्द्र और लोक व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से जारी की गई है। 


मंत्रालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य सरकार के पास ऐसी रिपोर्ट है कि कतिपय तत्व साम्प्रदायिक मेल-मिलाप को संकट में डालने और लोक व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के लिए सक्रिय हैं या उनके सक्रिय होने की संभावना है।जिला दण्डाधिकारी रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, रायगढ़, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, जांजगीर-चांपा, कोरबा, कबीरधाम, महासमुन्द, धमतरी, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा, कोण्डागांव, बलौदाबाजार, गरियाबंद, बेमेतरा, बालोद, मुंगेली, सूरजपुर और बलरामपुर को स्थानीय सीमाओं के भीतर के क्षेत्रों में यह समाधान होने पर कि ऐसा करना आवश्यक है, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 (1980 का सं. 65) की धारा-3 की उपधारा (3) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग एक अप्रैल 2018 से 30 जून 2018 की अवधि में कर सकेंगे। यह अधिसूचना पिछले महीने की 20 तारीख को जारी की गई है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब