... 5 लाख तक का इलाज सरकारी खर्च पर,आयुष्मान भारत योजना का लाभ कैसे लें,पढ़ें पूरी खबर।

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

5 लाख तक का इलाज सरकारी खर्च पर,आयुष्मान भारत योजना का लाभ कैसे लें,पढ़ें पूरी खबर।

रायपुर(पत्रवार्ता.कॉम) केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना पूरे देश भर में लागू कर रही है इसकी शुरुआत प्रधानमामंत्री मोदी ने प्रदेश के जांगला से की ।

इस योजना के तहत परिवारों को सालाना पांच लाख रुपये मेडिकल कव्हर देने की बात कही गई है।जो मानक तय किये गए हैं उनके आधार पर प्रारंभिक अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश के लाखों परिवार इस योजना का लाभ ले सकेंगे।

सरकारी अस्पतालों के साथ अनुबंधित प्राईवेट हॉस्पिटल्स में भी लोगो को कैशलेश ईलाज मिलेगा।मेडिक्लेम्प के लिए सालाना 1200 रुपये की प्रीमियम राशि तय की गई है जिसे केंद्र व राज्य सरकार मिलकर वह करेंगे।जिसमें केंद्र सरकार 60 फीसदी व राज्य सरकार 40 फीसदी राशि देगी।

उक्त योजना के क्रियान्वयन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 30 अप्रैल तक ग्राम सभा का आयोजन कर लोगों से फार्म भरवाये जाने की खबर है।इस दिन को आयुष्मान भारत दिवस के रूप में मनाए जाने की योजना है।इसके बाद जो ग्राम सभा मे नहीं आएंगे उन्हें 15 मई तक डोर टू डोर सर्वे कर उनका एंट्री किया जाएगा।इसकी फाइनल सूची बनाकर 25 दिनों में ऑनलाइन इंट्री किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।

ग्रामीणों से राशन कार्ड,आधार व मोबाईल नम्बर लिया जाएगा।योजना के नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ,सीएमएचओ,बीएमओ सहित अन्य अफसरों को बनाया गया है।16 अप्रैल से इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

ये होंगे शामिल
ग्रामीण क्षेत्रो में सामाजिक आर्थिक व जातीय जन गणना के  तहत डी 1 से डी 7 श्रेणी के परिवारों को शामिल किया गया है।मैदानी अमले को इसी सूची के आधार पर सर्वे करना होगा वहीं ग्राम सचिव इसका सत्यापन करेंगे।

इन्हें मिलेगा लाभ
इस योजना का लाभ कचरा बीनने वाले,धोबी,चौकीदार,फेरीवाले,ड्राईवर,कंडेक्टर, सफाईकर्मी,मजदूर,सुरक्षाकर्मी,कुली,वेल्डर,रिक्शा चालक विद्युत कर्मी समेत बने मापदंड के दायरे में आने वाले ग्रामीण लाभ ले सकेंगे

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब