... कन्हर नदी का पुल बना प्रेमी जोड़ों के प्यार का गवाह,पुल पर प्रेमी जोड़ों ने क्या किया ..?

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

कन्हर नदी का पुल बना प्रेमी जोड़ों के प्यार का गवाह,पुल पर प्रेमी जोड़ों ने क्या किया ..?

एक की मौत एक घायल

बलरामपुर (पत्रवार्ता.कॉम) वाकई जब प्यार परवान चढ़ता है तो दुनिया उसके सामने बहुत छोटी हो जाया करती है सामने कुछ होता है तो वह है बस "प्यार" इसी प्यार की बानगी देखिये आज सुबह प्रेमी जोड़ों ने जिंदगी से दूर जाने का फैसला लिया और जा पंहुचे कन्हर नदी के पुल पर.आपको बता दें यह वही कन्हर नदी है जिसका इतिहास काफी पुराना है जो रामानुजगंज  और झारखंड को जोड़ने का काम करती है । आज यह नदी उस प्रेमी जोड़ों के प्रेम का गवाह बन गई.दोनों ने इस नदी पर बने पुल से छलांग लगा दी.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कनहर नदी पर बने पुल के ऊपर से प्रेमी जोड़े ने छलांग लगा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया है जिसमे युवती की ईलाज के दौरान मौत है गई वही प्रेमी युवक को गंभीर चोट आई है जिसे ईलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल रिफर किया गया है। मृतिका युवती बलरामपुर के ग्राम जतरो की बताई जा रही है जो झारखंड के भंडरिया निवासी अपने भाई के साले के साथ आज सुबह बस से रामानुजगंज पंहुची थी. दोनों बस से उतरकर कनहर नदी पर बने पुल के ऊपर काफी देर तक बैठे रहे उसके बाद दोनों ने पुल के ऊपर से छलांग लगा दी.नदी में पानी न होने के कारण युवती को कमर व सीने में चोट आई वही युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया.युवती की ईलाज के दौरान मौत हो गई वही गंभीर रूप से घयल युवक को बलरामपुर ईलाज के लिए रिफर  किया गया है,फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था और युवती अपने प्रेमी के साथ अपने घर से निकली थी। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।
==================================


Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब