... डीलिस्टिंग रैली : जंगल किसी जाति धर्म का नहीं,वनों में क्रूस गाड़कर कब्जा कर रहे ईसाई मिशनरी - गणेश राम भगत,जनजातीय सुरक्षा मंच की विशाल रैली में उठी डीलिस्टिंग की मांग,धर्मांतरण पर गरजे वक्ता।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

डीलिस्टिंग रैली : जंगल किसी जाति धर्म का नहीं,वनों में क्रूस गाड़कर कब्जा कर रहे ईसाई मिशनरी - गणेश राम भगत,जनजातीय सुरक्षा मंच की विशाल रैली में उठी डीलिस्टिंग की मांग,धर्मांतरण पर गरजे वक्ता।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता 09 सितंबर 2025

अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच ने मंगलवार को धर्मांतरण के विरोध और डीलिस्टिंग की मांग को लेकर बगीचा नगर में विशाल रैली निकाली। रैली कल्याण आश्रम चौक से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए स्थानीय बस स्टैंड पहुंची, जहां यह आमसभा में परिवर्तित हो गई। इस दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, लेकिन बारिश के बीच भी कार्यकर्ताओं और आमजन की मौजूदगी बनी रही और सभी आमसभा में डटे रहे।

सभा को संबोधित करते हुए मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने कहा कि “डीलिस्टिंग होकर रहेगा। धर्मांतरित लोग आदिवासी अधिकारों के हकदार नहीं हो सकते।” उन्होंने ईसाई मिशनरियों पर धर्मांतरण की आड़ में लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सनातन संस्कृति पर प्रहार है, जिसे कभी भी सफल नहीं होने दिया जाएगा।

पूर्व मंत्री भगत ने आगे कहा “जंगल, जल, जमीन पर सबका अधिकार है। ईसाई मिशनरी यदि यहां वनों पर कब्जा कर क्रूस गाड़ रहे हैं तो यह सरासर गलत है। शासन-प्रशासन और वन विभाग को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।”

सभा में रोशन प्रताप ने कहा कि धर्मांतरण समाज को तोड़ने का प्रयास है, जिसे रोकने के लिए सरकार भी कानून बनाने की ओर बढ़ रही है। उन्होंने मांग की कि जो लोग परंपरा और रीतिरिवाजों का पालन नहीं करते और धर्मांतरण कर चुके हैं, उनका तत्काल डीलिस्टिंग होना चाहिए।

राकेश गुप्ता ने कहा कि यह लड़ाई सनातन संस्कृति की रक्षा की लड़ाई है और पूरे देश में गणेश राम भगत के नेतृत्व में आदिवासी परंपरा-संस्कृति के संरक्षण का आंदोलन चल रहा है।

विधिक सलाहकार रामप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि “सुप्रीम कोर्ट ने भी स्पष्ट किया है कि जो अपनी परंपरा का पालन नहीं करता, वह आदिवासी अधिकारों का लाभ नहीं ले सकता। इसी मांग को लेकर आंदोलन देशभर में जारी है।” उन्होंने चेतावनी दी कि आने वाले समय में ईसाई मिशनरियों की “दुकानदारी” बंद हो जाएगी।

कार्यक्रम में जशपुर, रायगढ़ और सरगुजा जिलों से बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे। मंच संचालन चंद्रदेव ग्वाला और राकेश गुप्ता ने किया। इस दौरान जनपद सदस्य सविता नागेश, पूर्व विधायक जगेश्वर राम भगत, मनिजर राम, लच्छू राम सरपंच, जीतराम भगत, मोतीराम यादव, टंकेश्वर राजवाड़े, रामजतन यादव, राजकुमार गुप्ता, जगमोहन राम, अनिल भगत, विमला भगत, आनंद प्रजापति, सुरेश नागवंशी, रामसुमेर भगत, संतन यादव, सुखलाल यादव, डमरूधर यादव, जयकुमार, उमाशंकर ठाकुर, जे.आर. नागवंशी, श्रीराम, वासुदेव, दिनेश यादव, गंगाराम भगत, गौतम, सतनारायण शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और आंदोलन का समर्थन किया।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट