जशपुर,टीम पत्रवार्ता,10 सितंबर 2025
बगीचा थाना क्षेत्र के कुरडेग और फुलडीह के बीच मैनी नदी में मिली महिला की लाश की पहचान कर ली गई है। विवेचना अधिकारी रामनाथ राम ने बताया कि पुलिस की जांच में यह बातें सामने आई हैं कि मृतका का नाम फूलमती पिता नरहरि साय उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कुरडेग है।जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
जानकारी के अनुसार, फूलमती की शादी बिलासपुर में हुई थी और विवाह के बाद वह कुछ वर्ष वहीं रही। इसके बाद वह अपने मायके कुरडेग आ गई थी। बताया गया कि 6 सितम्बर को वह अचानक घर से कहीं चली गई थी और आज उसका शव मैनी नदी में मिला।
मृतका की पहचान उसके पिता ने माला, कंगन और कपड़ों से की। उन्होंने बताया कि बेटी पहले भी कई बार घर से निकल चुकी थी और हर बार खोजबीन कर उसे घर लाया गया था। फिलहाल मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।



0 Comments