जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 20 दिसम्बर 2025
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जशपुर जिले के 378 तीर्थ यात्रियों को आज तीर्थ यात्रा के लिए रवाना किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत ने जनपद पंचायत मुख्यालय परिसर से बस को हरी झंडी दिखाकर यात्रियों की यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने तीर्थ यात्रियों को तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष गंगा राम भगत, बीडीसी सावित्री भगत तथा समाज कल्याण विभाग के उप संचालक धर्मेन्द्र कुमार साहू उपस्थित रहे।
जिले को शासन द्वारा 391 यात्रियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके विरुद्ध जिले के समस्त जनपदों एवं नगरीय निकायों से चयनित 378 वरिष्ठ नागरिकों, विधवा एवं परित्यक्त महिलाओं को इस यात्रा में सम्मिलित किया गया। यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु 13 एस्कॉर्ट ऑफिसर, नोडल अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी भी साथ में शामिल रहे।
सभी तीर्थ यात्री रायगढ़ रेलवे स्टेशन से दोपहर 1:00 बजे ट्रेन के माध्यम से शिरडी, शनिसिंघनापुर एवं त्र्यंबकेश्वर के लिए रवाना हुए।





0 Comments