जशपुर,टीम पत्रवार्ता, 01 जुलाई 2025
जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में सक्रिय बकरी चोर गिरोह को जशपुर पुलिस ने सरगुजा पुलिस के सहयोग से फिल्मी स्टाइल में पीछा कर दरिमा चौक अंबिकापुर से धर दबोचा है। इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन चोरों के साथ चोरी की बकरी खरीदने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो नग चोरी की बकरी भी बरामद की है।
घटना की पूरी कहानी
ग्राम कुहापानी निवासी सुरेश तिग्गा ने 30 जून को बगीचा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 29 जून की दोपहर करीब 3 बजे, वह गांव के बाहर बकरियों को चरा रहा था। इसी दौरान एक ग्रे रंग की कार (CG10V9456) आकर रुकी और उसमें सवार पांच लोगों ने उसकी दो बकरियां व एक खस्सी को जबरन उठाकर कार में डाल लिया और फरार हो गए। प्रार्थी ने कार का पीछा किया लेकिन आरोपी कार दौड़ाकर भाग निकले। कार का नंबर नोट कर प्रार्थी ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
SSP जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी बगीचा संतलाल आयाम व टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। टेक्निकल टीम व मुखबिर तंत्र की मदद से कार की लोकेशन ट्रेस की गई। जानकारी मिली कि संदिग्ध कार बटईकेला, नकना होते हुए अंबिकापुर की ओर जा रही है।
इसके बाद बगीचा पुलिस ने थाना मणिपुर (अंबिकापुर) प्रभारी अश्विनी सिंह से संपर्क कर अंबिकापुर में नाकेबंदी करवाई। आखिरकार दरिमा चौक अंबिकापुर के पास पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पीछा कर कार को घेर लिया और मुख्य आरोपी अजीत पैंकरा (22 वर्ष, बालमपुर, थाना सीतापुर) को हिरासत में लिया।
पूछताछ में बड़ा खुलासा
शुरुआत में आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन सख्त पूछताछ के बाद उसने चोरी की वारदात कबूल ली। अजीत ने बताया कि इस चोरी में उसके दो साथी आशीष केरकेट्टा (20 वर्ष, तिलाईधार) और अंकित तिग्गा (20 वर्ष, तिलाईधार) भी शामिल थे।
साथ ही उन्होंने चोरी की बकरी को रायकेरा निवासी नूअल्ला खान (42 वर्ष) को बेचे जाने की बात भी स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने बाकी दो चोरों और बकरी खरीदने वाले नूअल्ला खान को भी गिरफ्तार कर लिया।
दो बकरियां बरामद, दो आरोपी अभी फरार
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो नग चोरी की बकरी बरामद की है। साथ ही बकरी चोरी में शामिल दो अन्य आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है, जिनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
SSP ने दिया नगद इनाम
इस सफल कार्रवाई के लिए SSP शशि मोहन सिंह ने थाना बगीचा प्रभारी संतलाल आयाम और उनकी टीम को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।
टीम में रहे शामिल
थाना प्रभारी मणिपुर निरीक्षक अश्विनी सिंह, ASI बैजन्ती किंडो, नरेंद्र मिंज, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह, आरक्षक मुकेश पांडे, बल्ली रवि व सुनील मिंज की सराहनीय भूमिका रही।
जांच जारी
पुलिस ने बताया कि चोरी की बकरी खरीदने वाले नूअल्ला खान की भूमिका की भी अन्य मामलों में जांच की जा रही है। SSP ने कहा कि बाकी फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी।
0 Comments