... खबर पत्रवार्ता : जशपुर से बड़ी खबर ,कलेक्टर रोहित व्यास ने अफसरों को लगाई कड़ी फटकार,स्वास्थ्य-खाद-परिवहन,PWD समेत कई विभागों पर दिए सख्त निर्देश।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


खबर पत्रवार्ता : जशपुर से बड़ी खबर ,कलेक्टर रोहित व्यास ने अफसरों को लगाई कड़ी फटकार,स्वास्थ्य-खाद-परिवहन,PWD समेत कई विभागों पर दिए सख्त निर्देश।

 

जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 02 जुलाई 2025

जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने मंगलवार को साप्ताहिक समय-सीमा बैठक के दौरान विभागीय लापरवाही पर अफसरों को कड़ी फटकार लगाई। जनहित के मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने कई अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश भी जारी किए।

स्वास्थ्य विभाग पर गिरी गाज | CMHO को कारण बताओ नोटिस

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. जी.एस. जात्रा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों के लिए उनके बसाहटों में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएं। साथ ही बरसात के मौसम को देखते हुए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जरूरी दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को नोटिस

समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग के प्रभारी कार्यपालन अभियंता टी.एन. सिंह की गैरहाजिरी पर भी कलेक्टर ने नाराजगी जताई। बिना पूर्व अनुमति मुख्यालय से बाहर रहने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए।

किसानों के लिए खाद-बीज की उपलब्धता के निर्देश

खेती-किसानी के सीजन को देखते हुए कलेक्टर ने सभी कृषि सोसायटियों में पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर संसाधन उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।

फास्टैग को लेकर सख्ती

सभी शासकीय वाहनों में लगेगा फास्टैग परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि सभी सरकारी वाहनों में फास्टैग लगाने के लिए आगामी मंगलवार को कलेक्टोरेट परिसर में विशेष शिविर लगाया जाए। सभी विभाग प्रमुखों को अपने वाहनों में फास्टैग लगवाना अनिवार्य किया गया है।

राशन वितरण में लापरवाही न हो

कलेक्टर ने खाद्य विभाग को निर्देश दिए कि सभी राशनकार्डधारियों को तीन महीने का चावल अनिवार्य रूप से वितरित किया जाए। वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, जनपद सीईओ और जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने साफ संदेश दिया कि जनहित से जुड़े कार्यों में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान में शामिल हुईं जशपुर विधायक रायमुनी भगत — विधानसभा परिसर में किया पौधरोपण।