... ब्रेकिंग न्यूज पत्रवार्ता : जनजातीय गांवों में पहुंचा विकास, PM जनमन योजना से बदली तस्वीर।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ब्रेकिंग न्यूज पत्रवार्ता : जनजातीय गांवों में पहुंचा विकास, PM जनमन योजना से बदली तस्वीर।

 

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,03 जुलाई 2025

छत्तीसगढ़ के विशेष पिछड़ी जनजाति बहुल क्षेत्रों में अब विकास की रफ्तार पकड़ चुकी है। इसी कड़ी में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव भीम सिंह ने अपने जशपुर प्रवास के दौरान पीएम जनमन योजना के तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनी सड़कों का स्थल निरीक्षण किया।

निरीक्षण में उनके साथ छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, रायपुर के प्रमुख अभियंता केके कटारे भी मौजूद रहे। टीम ने मनोरा विकासखंड के पहाड़ी कोरवा बहुल ग्राम बंधकोना बी और भंवरपाठ की सड़कों का निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच की।

ग्रामीणों से चर्चा के दौरान सामने आया कि PM जनमन योजना से बनी सड़कों ने उनकी ज़िंदगी में बड़ा बदलाव किया है।"पहले बीमारों को खाट में अस्पताल ले जाना पड़ता था, अब गांव तक एंबुलेंस पहुंच रही है," ग्रामीणों ने भावुक होकर बताया।अब स्कूल, अस्पताल और बाजार तक पहुंचना आसान हो गया है।

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, अधीक्षण अभियंता सोहन चंद्र, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, उप अभियंता सहित कई अधिकारी और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

टीम पत्रवार्ता |

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट