जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 04 जुलाई 2025
बरसात के मौसम में फैलने वाली मौसमी बीमारियों और महामारी की आशंका को देखते हुए कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देश पर जशपुर जिले में व्यापक तैयारियां की गई हैं। इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में "काम्बेक्ट टीम" का गठन किया है, ताकि त्वरित कार्रवाई और नियंत्रण सुनिश्चित हो सके।
टीम के दल प्रभारी संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी अधिकारी होंगे, जो क्षेत्रीय स्थिति की निगरानी करेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
आमजन से की गई सावधानी बरतने की अपील
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने लोगों से अपील की है कि वे मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु निम्नलिखित सावधानियां बरतें:
असुरक्षित जल स्रोत (कुंआ, तालाब, नदी-नाला आदि) का पानी न पिएं
पीने का पानी उबालकर ही उपयोग करें
मच्छरदानी का प्रयोग करें और जमीन पर न सोएं
बासी, सड़े-गले भोजन से परहेज करें
घरों के आसपास पानी जमा न होने दें
खेत जाते समय स्वच्छ पानी साथ ले जाएं
बीमारी के लक्षण दिखें तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को सूचित करें
महामारी की रोकथाम के लिए बनी रणनीति सीएमएचओ ने बताया कि पूर्व वर्षों के अनुभव के आधार पर जिले में 44 महामारी संभावित ग्राम और 24 पहुंचविहीन ग्राम चिन्हित किए गए हैं। इन क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है:
विशेष पिछड़ी जनजातियों की 71 बसाहटों में स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश
जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए 20,375 कुंओं, 16,870 हैंडपंपों, 119 नलजल और 183 ढोढ़ियों की नियमित जलशुद्धिकरण की व्यवस्था
3633 मितानिनों और 1662 डिपो होल्डरों के पास पर्याप्त दवाइयों का भंडारण सुनिश्चित
स्वास्थ्य अमला अलर्ट पर है और हर स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी कर ली गई है।
टीम पत्रवार्ता | जशपुर
0 Comments