... खबर पत्रवार्ता : व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाते हुए जरूरतमंदों को हितग्राहीमूलक और शासकीय योजनाओं का दिलाएं लाभः जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय योजनाओं के आवेदनों पर संवेदनशीलता से करे कार्य कलेक्टर श्री व्यास जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की त्रैमासिक बैठक का संपन्न।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


खबर पत्रवार्ता : व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाते हुए जरूरतमंदों को हितग्राहीमूलक और शासकीय योजनाओं का दिलाएं लाभः जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय योजनाओं के आवेदनों पर संवेदनशीलता से करे कार्य कलेक्टर श्री व्यास जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की त्रैमासिक बैठक का संपन्न।

 

 जशपुरनगर,टीम पत्रवार्ता, 01 जुलाई 2025

जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की त्रैमासिक बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष  सालिक साय और कलेक्टर  रोहित साय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष  सालिक साय ने बैंक अधिकारियों से ग्रामीण अंचलों में जागरूकता की कमी के कारण उत्पन्न होने वाली व्यवहारिक समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए, हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ सरलता से दिलाने के लिए संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने की अपील की।

उन्होंने सुझाव दिया कि खाताधारकों को परेशानी न हो, इसके लिए नया खाता खुलवाते समय ही आधार लिंकिंग और केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण कराई जाए। साथ ही, यदि किसी हितग्राही की मृत्यु हो जाती है, तो नामांकित व्यक्ति को बीमा अथवा योजना की राशि प्राप्त करने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए, इस दिशा में सुधारात्मक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। श्री साय ने बीमा भुगतान में त्वरितता लाने और किसानों, स्व-सहायता समूहों एवं आम नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं का लाभ सरलता से दिलाने हेतु बैंकों से उदार व सहयोगात्मक रुख अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए बैंकिंग प्रणाली को और अधिक सहज व लाभकारी बनाया जाए।

इस अवसर पर बैंकों के द्वारा बटईकेला और पंडरीपानी में नवीन बैंक शाखाओं के स्थल पर चर्चा करते हुए समिति द्वारा उसका अनुमोदन किया। इसके साथ ही अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई की आरा, छिछली और कुड़ेकेला में ग्रामीण बैंक शाखा भवन निर्माण अंतिम चरण में है। यहां पर कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा। बैठक में बैंकों द्वारा सीएसआर मद से किए जाने वाले कार्यों पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने बैंक के अधिकारियों को कोई भी संदेहास्पद लेनदेन होने पर इसे तत्काल पुलिस को सूचित करने, सुरक्षागार्ड नियुक्ति के समय पुलिस वेरिफिकेशन करने और बैंको में अच्छी क्वालिटी के सीसीटीव्ही लगाने के निर्देश भी दिए। 

 उन्होंने बिहान समूहों के बैंक लिंकेज को तीव्रता से करने के साथ मुद्रा योजनांतर्गत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि बैंकों में नए खाते खोलते समय बेवजह कोई परेशानी ना हो इस पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति को कमजोर वर्गों के प्रति उदारता बरतने और स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने का कार्य प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री व्यास ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत दिए जाने वाले ऋण में उदारता बरतते हुए अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश भी दिए। 

उन्होंने इस संबंध में आने वाले व्यवहारिक परेशानियों को दूर करने के लिए अन्य विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने क्रेडिट और जमा अनुपात को संतुलित करते हुए अधिक से अधिक हितग्राहियों को ऋण उपलब्ध कराकर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्वनिधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बिहान योजना सहित अन्य योजनाओं के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जरूरतमंदों के साथ संवेदनशीलता से कार्य करने को कहा। कलेक्टर ने केंद्र और राज्य सरकारों को द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जिसमें केवाईसी की आवश्यकता है उसे जल्द पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके अभाव में कोई भी हितग्राही योजनातंर्गत लाभ लेने में वंचित ना हो। 

कलेक्टर ने बैंकों द्वारा चलाये जा रहे आरसेटी कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को विभिन्न विधाओं के तहत दिए जा रहे प्रशिक्षण कोर्स मिस्त्री वर्क, मकान निर्माण संबंधी प्रशिक्षण सहित अन्य रोजगारमूलक प्रशिक्षण देने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर लीड बैंक मैनेजर वाल्टर भेंगरा, आरबीआई एलडीओ  नवीन तिवारी, सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड  मिलयोर बड़ा सहित सहित बैंकों के मैनेजर तथा सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान में शामिल हुईं जशपुर विधायक रायमुनी भगत — विधानसभा परिसर में किया पौधरोपण।