... खबर पत्रवार्ता : हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट अनिवार्यतः लगवाएं वरना लगेगा जुर्माना,HSRP के लिए जिले में शिविर का आयोजन 23 जून से 21 जुलाई तक।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


खबर पत्रवार्ता : हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट अनिवार्यतः लगवाएं वरना लगेगा जुर्माना,HSRP के लिए जिले में शिविर का आयोजन 23 जून से 21 जुलाई तक।

 

जशपुर,टीम पत्रवार्ता, 22 जून 2025

 सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत समस्त श्रेणी के मोटर वाहनों पर एच.एस.आर.पी. (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) लगवाया जाना अनिवार्य किया गया है।इस संबंध में जशपुर जिले में एच.एस.आर.पी. नंबर प्लेट हेतु शिविर 23 जून से 21 जुलाई 2025 तक विभिन्न स्थलों पर किया गया है। 

इनमें 23 से 26 जून 2025 तक जनपद पंचायत भवन बगीचा एवं दुलदुला, 28 एवं 30 जून से 02 जुलाई 2025 तक जनपद पंचायत भवन सन्ना एवं कुनकुरी, 03 से 05 जुलाई एवं 07 जुलाई 2025 तक जनपद पंचायत भवन पत्थलगांव एवं पंचायत भवन आस्ता, 08 से 11 जुलाई 2025 तक जिंदल परिवहन सुविधा केन्द्र कांसाबेल एवं जनपद पंचायत भवन बागबहार, 12 एवं 14 जुलाई से 16 जुलाई 2025 तक, नगर पंचायत भवन कोतबा, जनपद पंचायत भवन फरसाबहार, 17 से 19 जुलाई एवं 21 जुलाई 2025 तक सामुदायिक भवन तपकरा एवं जनपद पंचायत भवन मनोरा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें