जशपुर,टीम पत्रवार्ता,26 जून 2025
नगर पंचायत कुनकुरी में सीएमओ की पोस्टिंग को लेकर सोशल मिडिया में नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील द्वारा किए गए पोस्ट से नया विवाद खड़ा हो गया है।डीडीसी मलिता बाई ने साफ शब्दों में पूछा है कि कांग्रेस सरकार के दौरान नपं अध्यक्ष को कुनकुरी की याद क्यों नहीं आई?
डीडीसी मनिता बाई ने साफ दो टूक शब्दों में कहा है कि नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील को अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग का सम्मान करना सिखना चाहिए। अपनी छवि चमकाने के लिए किसी पर अनर्गल आरोप लगाना सही नहीं है।
डीडीसी नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील के सोशल मीडिया पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थी। इस पोस्ट में विनयशील ने स्वयं को झूठे केस में फंसाने के लिए नगर पंचायत कुनकुरी में एससी-एसटी वर्ग के सीएमओ राजेंद्र कुमार पात्रे की पोस्टिंग करने की आशंका जताई है। डीडीसी मलिता ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिल कर कुनकुरी सहित पूरे छत्तीसगढ़ में विकास की नई ईबारत गढ़ रहे हैं। लेकिन विनयशील और इनके साथ कांग्रेसी जात-पात के नाम पर राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं।
जनता इनके झांसे में नहीं आएगी। उन्होनें विनयशील पर निशाना साधते हुए कहा कि 2018 से 2023 तक पांच साल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का खास होने का दावा करने वाले विनयशील को इन पांच सालों में ना तो कुनकुरी की याद आई और ना ही कुनकुरी वासियों की।रायपुर में बैठ कर सत्ता का सुख भोग रहे थे।
उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कुनकुरी के विकास के लिए तेजी से काम कर रहे हैं। डेढ साल के छोटे से कार्यकाल में कुनकुरी को मेडिकल कालेज,स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स,नालंदा परिसर,मातृ शिशु चिकित्सालय,ब्लाक हेल्थ कम्युनिटी यूनिट जैसा विकास का उपहार देकर कुनकुरी को एक नई पहचान दे रहे हैं।
जनहित के इन कार्यो में सहयोग देने की जगह विनयशील ओछी राजनीति करने में लगे हुए है। जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। डीडीसी ने नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील से तत्काल माफी मांगने की मांग की है। अगर विनयशील माफी नहीं मांगते हैं तो भाजपा सड़क में उतरने से भी पीछे नहीं हटेगी।
बहरहाल मामला तूल पकड़ चुका है।विनयशील के फेसबुक पोस्ट से एसटी एससी वर्ग के लोग अपमानित महसूस कर रहे हैं।अब देखना होगा कि डीडीसी की इस प्रतिक्रिया का क्या असर होता है।
0 Comments