... खबर पत्रवार्ता : जशपुर पुलिस ने बगीचा में वाहन चोरी और पशु तस्करी के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


खबर पत्रवार्ता : जशपुर पुलिस ने बगीचा में वाहन चोरी और पशु तस्करी के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

 

जशपुर,टीम पत्रवार्ता, 30 जून 202

 जशपुर पुलिस ने बगीचा क्षेत्र में वाहन चोरी और पशु तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भितघरा गांव निवासी अजय कुमार गुप्ता की शिकायत पर की गई, जिन्होंने 11 जून 2025 को थाना बगीचा में दर्ज कराया था कि उनकी टाटा सूमो गाड़ी (क्रमांक CG 15 B 9532) को उनके पड़ोसी अरविंद गुप्ता के आंगन से रात करीब 11 बजे दो चोर हरे रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी से आकर चुरा ले गए।बगीचा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीएनएस की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और मुखबिरों की मदद से उनकी तलाश शुरू की। चोरी हुई टाटा सूमो को भीतघरा के पास एक जंगल में लावारिस हालत में बरामद किया गया। पुलिस ने तकनीकी टीम और मुखबिरों की सूचना के आधार पर दो आरोपियों, अजहर खान (19 वर्ष) और मनसुदुल हसन (20 वर्ष), दोनों साईं टांगर टोली (थाना लोदाम) निवासी, को हिरासत में लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने गुमला निवासी बबलू खान से स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर अंबिकापुर गए थे। लौटते समय उन्होंने भीतघरा में टाटा सूमो चुराई, लेकिन गाड़ी खराब होने के कारण उसे जंगल में छोड़कर स्कॉर्पियो से फरार हो गए। आरोपियों ने खुलासा किया कि वे चोरी के वाहनों का उपयोग पशु तस्करी के लिए करते थे ताकि पुलिस को गुमराह कर पकड़े जाने से बच सकें। पुलिस को एक बड़े तस्करी गिरोह के शामिल होने की आशंका है, जिसकी जांच जारी है।आरोपी अजहर खान एक आदतन पशु तस्कर है और थाना बागबहार के एक पुराने पशु तस्करी व चोरी के मामले में जमानत पर रिहा होने के बाद फरार था। 

उसके खिलाफ माननीय न्यायालय ने स्थाई वारंट जारी किया था।दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।इस कार्रवाई में डीएसपी भावेश कुमार समरथ, थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक संत लाल आयाम, थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, सहायक उप निरीक्षक नरेश मिंज, आरक्षक मुकेश पांडे, आशुतोष उपाध्याय, सुभाष पैंकरा, मनोहर यादव और प्रवीण तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का बयान 

जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा, "बगीचा में वाहन चोरी के मामले में साईं टांगर टोली से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अजहर खान के खिलाफ माननीय न्यायालय ने स्थाई वारंट जारी किया था। उनकी पशु तस्करी में संलिप्तता की जांच भी जारी है।"जशपुर पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है ताकि वाहन चोरी और पशु तस्करी के किसी बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट