... पत्रवार्ता न्यूज जशपुर: छत्तीसगढ़िया क्लाउड संस्था द्वारा निःशुल्क नृत्य कार्यशाला का आयोजन,ऐसे करें पंजीयन,सीमित सीट जल्द करें आवेदन।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


पत्रवार्ता न्यूज जशपुर: छत्तीसगढ़िया क्लाउड संस्था द्वारा निःशुल्क नृत्य कार्यशाला का आयोजन,ऐसे करें पंजीयन,सीमित सीट जल्द करें आवेदन।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,26 जून 2025

जिले के युवाओं और किशोरों के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। छत्तीसगढिया क्लाउड अ सोसीयो-कल्चरल ऑर्गनाइजेशन जशपुर द्वारा दो दिवसीय नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला पूरी तरह निःशुल्क है और इसमें भारतीय शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम तथा वेस्टर्न डांस का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कार्यशाला का आयोजन 28 और 29 जून 2025 (शनिवार और रविवार) को संस्था के पुरानी टोली स्थित अभ्यास स्थल में होगा। प्रशिक्षण के लिए विशेष रूप से इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से प्रशिक्षित नृत्यांगना मनीषा भगत आमंत्रित की गई हैं। मनीषा भगत कई विद्यालयों में नृत्य शिक्षिका के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं और उन्हें भरतनाट्यम और वेस्टर्न डांस में विशेषज्ञता प्राप्त है।

कार्यशाला का समय-सारणी

शनिवार, 28 जून 2025

🕕 शाम 6 बजे : भरतनाट्यम

🕖 शाम 7 बजे : वेस्टर्न डांस

रविवार, 29 जून 2025

🕓 शाम 4 बजे : भरतनाट्यम

🕔 शाम 5 बजे : वेस्टर्न डांस

पंजीयन प्रक्रिया

इच्छुक प्रतिभागी संस्था कार्यालय, पुरानी टोली में संपर्क कर सकते हैं या मोबाइल नंबर - 62681 16520 पर कॉल कर अपना नाम पंजीकृत करा सकते हैं। आयोजकों ने बताया कि कार्यशाला में भागीदारी के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

संस्था का उद्देश्य जिले के युवाओं में सांस्कृतिक चेतना और कला के प्रति रुचि को बढ़ावा देना है। आयोजकों ने ज्यादा से ज्यादा युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान में शामिल हुईं जशपुर विधायक रायमुनी भगत — विधानसभा परिसर में किया पौधरोपण।