जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 27 जून 25
जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापारा में देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। तेज बारिश और मौसम बदलने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से एक घर में सो रहे दंपत्ति इसकी चपेट में आ गए।घटना देर रात करीब 11 बजे की है। जानकारी के मुताबिक मृतक नान कुमार पैंकरा (51 वर्ष) पिता भाकु साय पैंकरा, निवासी पटेलपारा,दुर्गापारा अपने घर में पत्नी फुलवासो पैंकरा के साथ खाना खाने के बाद सो रहे थे। अचानक मौसम खराब हुआ और जोरदार गर्जना के साथ घर में ही आकाशीय बिजली गिर गई।
इस हादसे में नान कुमार की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उनकी पत्नी फुलवासो गंभीर रूप से झुलस गई। घायल महिला को तत्काल ग्रामीणों की मदद से शांतिपारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।इस घटना के बाद कोहराम मच गया।
परिजनों ने सुबह घटना की सूचना बगीचा पुलिस को दी। बगीचा पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से मौसम बार-बार बदल रहा है और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ रही हैं।इस समस्या से निपटने के लिए अब तक शासन प्रशासन ने कोई पुख्ता।इंतजाम नहीं किया है।
स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
0 Comments