... खबर पत्रवार्ता : सीएम की पहल पर गोवा में मृत सरगुजा के ग्रामीण को मिला शव वाहन,सड़क दुर्घटना मे गईं थी जिब्यानुस की जान,स्वजनों ने सहायता के लिए जताया मुख्यमंत्री का आभार

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


खबर पत्रवार्ता : सीएम की पहल पर गोवा में मृत सरगुजा के ग्रामीण को मिला शव वाहन,सड़क दुर्घटना मे गईं थी जिब्यानुस की जान,स्वजनों ने सहायता के लिए जताया मुख्यमंत्री का आभार

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,04 जनवरी 2024

By योगेश थवाईत

गोवा मे सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले अंबिकापुर जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के बनिया गाँव के निवासी जिब्यानुस लकड़ा के स्वजनों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर बड़ी राहत मिली।मृतक के शव को रायपुर से गृह ग्राम बनिया तक लाने के लिए निशुल्क शव वाहन उपलब्ध कराया गया।

जानकारी के अनुसार बनिया निवासी जिव्हाबानुस लकड़ा पित फिदर रोजगार की तलाश मे गोवा गया हुआ था, यहाँ जिब्यानुस मैग संस नामक निजी कंपनी मे नौकरी कर रहा था. बताया जा रहा है कि 2 जनवरी को दो स्कूटी के बीच हुई सीधी भिड़ंत मे जिव्यानुस की मौत हो गईं थी।

घटना के बाद कंपनी प्रबंधन ने मृतक के शव को निजी विमान से रायपुर के माना विमानतल तक पहुंचा दिया था,लेकिन मृतक के स्वजनों के सामने शव को रायपुर से गृह ग्राम बनिया तक लाने की थी। निजी शव वाहन के संचालक किराए के लिए मोटी रकम मांग रहे थे, ऐसे मे मृतक के स्वजन दीपक लकड़ा और प्रभात तिर्की ने सहायता के लिए बगिया स्थित सीएम निवास से सम्पर्क किया।

सीएम निवास ने सहायता के लिए पहल करते हुए रायपुर के स्वास्थ्य अधिकारियों से सम्पर्क कर,निशुल्क शव वाहन की व्यवस्था कराई है। दीपक लकड़ा और प्रभात तिर्की ने इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और सीएम निवास का आभार व्यक्त किया है। 

उल्लेखनीय है कि विष्णु देव साय के मुख्यमंत्री बनने के बाद से बगिया स्थित सीएम निवास, बीमारी से जूझ रहे और संकट मे फंसे लोगो की आशा का केंद्र बना हुआ है,जशपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ से सहायता के लिए काल आ रहे हैँ।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशनुसार  सभी को सहायता उपलब्ध कराया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट