... ब्रेकिंग पत्रवार्ता - बगीचा एसडीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कलिया का किया निरीक्षण,केंद्र में अनुपस्थित पाए जाने के कारण सुपरवाइजर को नोटिस जारी

Breaking News

BREAKING जशपुर Big ब्रेकिंग CRIME :SBI कियोस्क बैंकिंग के कर्मचारी को पहले बनाया बंधक,रस्सी से बांधा,आधा दर्जन लोगों ने लात,घूसों और डंडों से जमकर की पिटाई,बेहोशी की हालत में घर के बाहर फेंका,पीड़ित युवक अंबिकापुर रेफ़र,ICU में किया गया भर्ती ,पुलिस ने दर्ज किया FIR

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

ब्रेकिंग पत्रवार्ता - बगीचा एसडीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कलिया का किया निरीक्षण,केंद्र में अनुपस्थित पाए जाने के कारण सुपरवाइजर को नोटिस जारी

जशपुर,टीम पत्रवार्ता 19 मई 2023

By योगेश थवाईत

बगीचा एसडीएम आरपी चौहान ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कलिया का आकस्मिक निरीक्षण किया और प्रसव कक्ष, दवाई कक्ष, सक्शन मशीन, बेबी वार्मर, रूम थर्मामीटर, शौचालय सहित पूरे परिसर का अवलोकन किया। उन्होंने निरीक्षण के द्वारा केन्द्र में अनुपस्थित होने पर सुपरवाइजर कृपा किस्पोट्टा एवं भृत्य अनूप पिलाई को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।

एसडीएम श्री चौहान ने वर्तमान माह की ईडीडी की जानकारी ली। ईडीडी की जानकारी नहीं होने पर केन्द्र प्रभारी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य के प्रति लापरवाही प्रदर्शित करने की बात कही और सूची संधारित करने एवं फॉलोअप करने के निर्देश दिए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments


फुलजेन्स एक्का से बन गए बाबा नागनाथ