... ब्रेकिंग जशपुर : लोकशांति भंग कर अस्पताल में उत्पात मचाने वाले सख्श को SDM ने भेजा जेल,एसडीएम आरपी चौहान की कार्यवाही


पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग जशपुर : लोकशांति भंग कर अस्पताल में उत्पात मचाने वाले सख्श को SDM ने भेजा जेल,एसडीएम आरपी चौहान की कार्यवाही

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,29 दिसंबर 2022

BY योगेश थवाईत

जशपुर जिले के बगीचा कुरडेग में एसडीएम की बड़ी कार्यवाही सामने आई है। स्वास्थ्य केंद्र कुर्रोग में उत्पाद मचाने वाले को बगीचा एसडीएम आरपी चौहान ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

29 दिसंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्रोग में विनोद कुमार यादव पिता तंकाधर यादव ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र बासेन के साथ चित्रिराम ग्यार महादेवडाड  द्वारा गाली गलौज व अचानक हमला कर हाथा पाई करने लगा व कपड़ा फाड़ दिया ।मारने के लिए बांस का डंडा लाया गुस्सा शांत नहीं हुआ तब सामने गार्डन में लगा हुआ राड तोड़ कर मारने के लिए दौड़ा । बाए हाथ और दाहिने पैर चोट लगा  है।  स्वास्थ्य रजिस्टर को फ़ाड़ दिया।

अब देखना होगा कि प्रशासन उक्त मामले पर क्या कार्यवाही करता है।

Post a Comment

0 Comments


जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत