... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : स्कूल के प्रधानपाठकों को मिला क्रिसमस का तोहफा,


पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : स्कूल के प्रधानपाठकों को मिला क्रिसमस का तोहफा,

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,23 दिसम्बर 2022

BY योगेश थवाईत

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर के द्वारा प्रधानपाठकों को पदोन्नाति के बाद नई पदस्थापना दी गई है।छ.ग. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर, नवा रायपुर के अधिसूचना क्रमांक एफ 12-17 / 2018 / 20 - दो / अटल नगर दिनांक 05 मार्च 2019, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा प्रकाशित अधिसूचना दिनांक 31.12.2021 तदोपरान्त छ.ग. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर नवा रायपुर के परिपत्र क्रमांक एफ 2-86/ 2022 / 20 - दो / नवा रायपुर दिनांक 06.01.2022 के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षिक एवं प्रशासकीय संवर्ग) भर्ती तथा पदोन्नति नियम 2019 के अनुसूची 4 के सरल क्रमांक 19 के परिपालन में "टी संवर्ग" के नियमित एवं (एल.बी.) सहायक शिक्षक (प्रशिक्षित) प्रधान पाठक (प्राथमिक शाला ) के पद पर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला - जशपुर (छ.ग.) के आदेश क्र. / शिक्षा स्था. 02 / प्रा.शा. /प्र.पा./ टी/2022/8219 जशपुर दिनांक 24.11.2022 के तहत सातवें पुनरीक्षित वेतनमान में वेतन मैट्रिक्स 35400-112400 लेवल-8 वेतन बैंड (9300-34800 ग्रेड पे - 4200 ) पर पदोन्नति की गई थी। उक्त आदेश फलस्वरूप निम्नानुसार प्रधानपाठकों को उनके कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त नीचे दर्शित तालिका में उनके नाम के सम्मुख कॉलम नंबर 5 में दर्शाये गये संस्था में पदस्थ किया जाता है :-













Post a Comment

0 Comments


जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत