... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : महंगाई के मुद्दे पर जशपुर में जमकर हल्लाबोल,कांग्रेस नेता ने बीच बस स्टैंड में मोदी को घेरा,स्कूटी के साथ गैस सिलेंडर को पहनाया माला और लिखा "मोदी है तो महंगाई है" देखिए VIDEO

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : महंगाई के मुद्दे पर जशपुर में जमकर हल्लाबोल,कांग्रेस नेता ने बीच बस स्टैंड में मोदी को घेरा,स्कूटी के साथ गैस सिलेंडर को पहनाया माला और लिखा "मोदी है तो महंगाई है" देखिए VIDEO

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,04 अप्रैल 2022 

BY योगेश थवाईत 

कांग्रेस नेता सूरज चौरसिया ने केंद्र सरकार के साथ गोदी मिडिया पर हमला बोला है उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा है कि गोदी मिडिया रूस यूक्रेन युद्ध और पकिस्तान पर नजर बनाए हुए हैं वहीँ भारत देश में लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर कोई खबर नहीं है।इस बीच जिला कांग्रेस कमेटी जशपुर ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरते हुए जमकर हल्ला बोला है। 

ब्लॉक कांग्रेस जशपुर शहर के नेतृत्व में बेतहाशा बढ़ती हुई महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेसी सड़क पर उतरकर महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत मोदी सरकार पर जमकर बरसे।मोदी सरकार को आड़े हांथो लेते हुए खूब नारेबाजी की

VIDEO 

बढ़ती महंगाई को लेकर वरिष्ठ कॉंग्रेसी उर्मिला भगत ने कहा मोदी जी को महिलाओं चिन्ता नही यदि चिन्ता होती तो आज घरेलू गैस सिलेंडर,खाद्य सामग्री,की कीमतों को नही बढ़ाती वास्तव में मोदी जी महिलाओं की समस्या और तकलीफ बढ़ा रहे हैं ये दुखद है 

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हीरू राम निकुंज ने कहा बीजेपी की सरकार काला चश्मा पहने हुए है इसलिए उन्हें भारत की जनता की तकलीफ दिखाई नही दे रही है वही दूसरी और प्रदेश के मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल गोबर खरीदकर गरीब,कमजोर,मजदूर और किसानों को उन्नति और विकास की ओर ले जाने का काम कर रहे है जनपद सदस्य अमित महतो ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हांथो लेते हुए कहा केंद्र की सत्ता में आने से पहले उन्होंने वादा किया था कि बेरोजगारों को नौकरी देंगे,बढ़ती महंगाई कम करेंगे स्मृति ईरानी आज मंत्री है पर दिखाई नही दे रही है क्या अब महिलाओ की तकलीफ उन्हें दिखाई देना बंद हो गया ये सत्ता के लालची है इन्हें कुछ दिखाई नही देगा जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव ने कहा बहुत दुख की बात है जिस कदर आम जनता पर महंगाई की मार हर रोज पड रही है दुखद है आखिर मोदी जी और बीजेपी की सरकार देश को कहां ले जाना चाहती है देश का नौजवान हो मजदूर हो किसान हो हर वर्ग का भविष्य खतरे में है

देखिए वीडियो 

ब्लॉक कांग्रेस शहर अध्यक्ष सूरज चौरसिया ने ललकारते हुए कहा मोदी जी शायद भूल गये है जो इस दुनिया मे आया है वह भी एक दिन यहां से चला जायेगाकर्मो का हिसाब यही देना पड़ेगा पांच राज्यों के चुनाव जीतने के बाद लग रहा है कि बीजेपी और मोदी जी की झूठ,फरेब,धोखा, छल सब जनता भूल गयी है पर वास्तव में ऐसा नही है जनता मोदी को आजमा रही है जो जनता जमीन से उठाकर सिहासन पर बैठा सकती है वही जनता सिहासन से उठाकर जमीन में पटक सकती है 

इसलिए अहंकार में न रहे बढ़ती महंगाई, भूख,गरीबी,बेरोजगारी,देश की गिरती अर्थव्यवस्था,से आम जनता में त्राहिमाम है देश मोदी जी को माफ नही करने वाली महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन वालो में सबसे बड़ी संख्या महिलाओं की रही जो बढ़ चढ़कर महंगाई के खिलाफ रसोई से सड़क तक कूद पड़ी अन्त में ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया ने कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं,पुलिस प्रशासन, पत्रकार साथी,को कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया

VIDEO

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब