... जशपुर गैंगरेप मामला :BJP ने भूपेश सरकार को घेरा,सांसद गोमती साय की दो टूक "जिस सरकार में पीड़ितों के परिजन न्याय के लिए धरना देने को मजबूर हो जाएं,वहां कानून पर भरोसा कैसे करें..? गैंगरेप मामले में गिरफ्तारी व कार्यवाही को लेकर उठाए सवाल...?

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

जशपुर गैंगरेप मामला :BJP ने भूपेश सरकार को घेरा,सांसद गोमती साय की दो टूक "जिस सरकार में पीड़ितों के परिजन न्याय के लिए धरना देने को मजबूर हो जाएं,वहां कानून पर भरोसा कैसे करें..? गैंगरेप मामले में गिरफ्तारी व कार्यवाही को लेकर उठाए सवाल...?

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,20 फरवरी 2022

By योगेश थवाईत

जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र मे नाबालिक बच्ची के सामूहिक बलात्कार मामले मे सांसद गोमती साय ने भूपेश सरकार को घेरते हुए तत्काल सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।उन्होंने कहा कि नाबालिग आदिवासी वर्ग से है और अब तक मामले में अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट की धाराएं नहीं जुड़ी हैं।हांलाकि पुलिस इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है।तकनीकी दस्तावेजों के अभाव में विवेचना के दौरान ऐसी दिक्कतें आती हैं।फिलहाल बीजेपी ने पूरे मामले पर कांग्रेड सरकार को घेरा है।

जशपुर ​जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में 16 साल की किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद गोमती साय ने नाराजगी जाहिर की है। घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए,उन्होनें मामले के तीन फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग भी की है।

प्रदेश में ध्वस्त होते जा रहे कानून व्यवस्था को लेकर भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि तीन साल के दौरान प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। हत्या,दुष्कर्म,अपहरण,डकैती जैसी घटनाएं प्रदेश भर में लगातार हो रही है। 

जशपुर जैसे आदिवासी बाहुल्य जिले में भी किशोरियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं लगातार हो रही है। दिव्यांग केन्द्र में मासूम दिव्यांग बच्चियों के साथ हुई शर्मनाक घटना के मामले में प्रदेश सरकार पीड़ितों को न्याय नहीं दिला पाई है। 

नतीजा,पीड़ितों के स्वजन,धरने में बैठने के लिए मजबूर हैं। किसी भी सरकार के लिए इससे अधिक शर्मनाक और क्या हो सकता है? लेकिन संवेदनहीन हो चुकी सरकार और उसके मंत्रियों को यह सब दिखाई ही नहीं दे रहा है। लेकिन जनता सब देख व समझ रही है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब