... प्रदर्शन :"जूदेव के गढ़ जशपुर " में "कांग्रेस व पंजाब सरकार" का जबरदस्त विरोध,भाजपा,आरएसएस,कल्याण आश्रम समेत अन्य संगठनों ने मास्क लगाकर निकाली रैली,SDM ने कहा नहीं ली गई रैली की अनुमति.....कोविड गाईडलाईन का अनिवार्यतः करें पालन ...

Breaking News

BREAKING जशपुर जशपुर -जशपुर DEO के विरुद्ध जाँच हुई पूरी,संयुक्त संचालक ने शासन को भेजी रिपोर्ट ,समस्त पीड़ित कर्मचारियों ने एक दर्जन मामलों में की थी जशपुर DEO जेके प्रसाद की शिकायत,स्वेच्छाचारिता,उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना समेत हठधर्मिता का मामला आया सामने।

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

प्रदर्शन :"जूदेव के गढ़ जशपुर " में "कांग्रेस व पंजाब सरकार" का जबरदस्त विरोध,भाजपा,आरएसएस,कल्याण आश्रम समेत अन्य संगठनों ने मास्क लगाकर निकाली रैली,SDM ने कहा नहीं ली गई रैली की अनुमति.....कोविड गाईडलाईन का अनिवार्यतः करें पालन ...

 


जशपुर टीम पत्रवार्ता,08 जनवरी 2022

BY योगेश थवाईत 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  की सुरक्षा के चूक मामले में लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के गढ़ जशपुर में आज दुसरे दिन कांग्रेस व पंजाब सरकार के विरुद्ध रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।युवराज यश प्रताप सिंह जूदेव,शौर्य प्रताप सिंह जूदेव समेत रायमुनी भगत के नेतृत्व में कृपाशंकर भगत,अरविन्द भगत कल्याण आश्रम के शिवराम,वासुदेव समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर विरोध जताया 

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को मशाल रैली के बाद आज भाजपा,भाजयुमो,आरएसएस,कल्याण आश्रम समेत अन्य संगठनों ने जशपुर में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन कियाप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  की सुरक्षा में षडयंत्र के तहत चूक मामले में कांग्रेस एवं पंजाब सरकार के खिलाफ जयस्तंभ से महाराजा चौक तक रैली निकाली गई

देखिए वीडियो 

जिले में लगातार कोविड संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं वहीँ जिले में रैली,धरना जुलुस पर प्रतिबन्ध है,हांलाकि सभी रैली में शामिल लोगों ने मास्क लगाकर कोविड नियमों का पालन किया।एहतियातन जिले की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन लगातार सभी से सहयोग की अपील कर रहा है

मामले में जशपुर एसडीएम बालेश्वर राम ने कहा कि रैली पर पुर्णतः प्रतिबन्ध है।कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए जो गाईडलाईन जारी की गई है उसका पालन सभी को करना अनिवार्य है 


Post a Comment

0 Comments

फुलजेन्स एक्का से बन गए बाबा नागनाथ