... ब्रेकिंग जशपुर : "ट्रक में झारखण्ड से महाराष्ट्र की ओर अवैध धान की तस्करी" "छत्तीसगढ़ अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट पर जशपुर जिला प्रशासन ने ट्रक समेत जप्त किया ढाई सौ क्विंटल धान,लोदाम पुलिस जुटी जाँच में,उड़नदस्ता टीम समेत तैनात कर्मचारियों की कार्यवाही ....

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

ब्रेकिंग जशपुर : "ट्रक में झारखण्ड से महाराष्ट्र की ओर अवैध धान की तस्करी" "छत्तीसगढ़ अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट पर जशपुर जिला प्रशासन ने ट्रक समेत जप्त किया ढाई सौ क्विंटल धान,लोदाम पुलिस जुटी जाँच में,उड़नदस्ता टीम समेत तैनात कर्मचारियों की कार्यवाही ....

 


जशपुर/लोदम,टीम पत्रवार्ता,05 दिसंबर 2021

BY सुमित गुप्ता 

इन दिनों छत्तीसगढ़ के रास्ते झारखण्ड से महाराष्ट्र की ओर जा रहे अवैध धान से भरे ट्रक को जशपुर जिला प्रशासन के द्वारा लोदाम चेकपोस्ट बेरियर में जप्त किया गया है।उक्त ट्रक में धान की लगभग 496 बोरियां हैं जिसे महाराष्ट्र की ओर ले जाया जा रहा था

उल्लेखनीय है कि जशपुर जिला कलेक्टर रितेश अग्रवाल के द्वारा धान की अवैध तस्करी को लेकर लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है।जिला प्रशासन के निर्देश पर सीमा में तैनात टीम सतत धान के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए कार्य कर रही है।

उड़नदस्ता टीम में शामिल खाद्य निरीक्षक आलोक टोप्पो ने पत्रवार्ता को बताया कि ट्रक क्रमांक एचआर 74-9122 झारखंड के लालपुर से धान लोड कर महाराष्ट्र की ओर जा रहा था।जिसे छत्तीसगढ़ झारखण्ड अंतर्राज्यीय सीमा पर रोककर जाँच पड़ताल की गई।जिसमें धान की 496 बोरी लदी हुई थी।धान समेत ट्रक को जप्त कर लोदाम पुलिस के सुपुर्द किया गया है।जिला प्रशासन के निर्देश पर आगे की कार्यवाही की जाएगी

उक्त कार्यवाही में मंडी प्रभारी रामनाथ यादव,आरईओ सरिता भगत,वनपाल अजय कुमार भगत,थाना स्टाफ व कोटवार समेत ग्राम सचिव उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि विभिन्न विभागों की शिफ्ट में ड्यूटी लगाईं गई है और धान के अवैध तस्करी को लेकर सघन जांच की जा रही है 

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब