... राजनीति :जशपुर जिला कांग्रेस का विवाद पंहुचा दिल्ली,"जिला कांग्रेस प्रवक्ता अद्याशंकर त्रिपाठी के मामला सुलझाने के बयान पर,पुर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कही ये बात....? मामले की शिकायत राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी,समेत संगठन के पदाधिकारियों ,CM बघेल व मंत्री सिंहदेव से करते हुए कार्यवाही की मांग ,संगठन का निर्णय सर्वोपरि.....

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

राजनीति :जशपुर जिला कांग्रेस का विवाद पंहुचा दिल्ली,"जिला कांग्रेस प्रवक्ता अद्याशंकर त्रिपाठी के मामला सुलझाने के बयान पर,पुर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कही ये बात....? मामले की शिकायत राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी,समेत संगठन के पदाधिकारियों ,CM बघेल व मंत्री सिंहदेव से करते हुए कार्यवाही की मांग ,संगठन का निर्णय सर्वोपरि.....

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,27 अक्टूबर 2021

BY योगेश थवाईत 

जशपुर जिला कांग्रेस में हुए घमासान का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है मामले की गूंज दिल्ली तक पंहुच चुकी है।दो दिन पहले जशपुर के कम्युनिटी हाल में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्त्ता सम्मलेन में पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल के भाषण के दौरान अल्प्संखयक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष इफ्तियार हसन ने उनसे माईक छीनने की कोशिश करते हुए उन्हें धकेलते हुए भाषण देने से मना कर दिया था।जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के बीच जमकर टकराहट हुई थी।लगभग 20 मिनट तक भरे मंच में धरपकड़ चलता रहा और इस घटना के बाद पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने इस घटना को लेकर सरासर गुंडागर्दी बताते हुए इसे गलत बताया था

देखिए घटना का वीडियो 

यह था मामला 

मामले में पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने वीडियो बयान जारी करते हुए बताया है कि मामले की शिकायत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी,प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया,सह प्रभारी सप्तगिरी उल्का,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम,सीएम भूपेश बघेल,स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव से की गई है।उक्त लिखित शिकायत में उन्होंने कार्यवाही की मांग की है।

सुनें पवन अग्रवाल ने क्या कहा

जिला कांग्रेस प्रवक्ता के बयान पर कहा 

मंगलवार को जिला कांग्रेस के प्रवक्ता अद्याशंकर त्रिपाठी का बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी।कांग्रेस पार्टी व परिवार के बीच बातें होती रहती हैं ऐसा ही कुछ हुआ था जिसे सुलझा लिया गया है।उसको लेकर जिस प्रकार से अनर्गल समाचार प्रकाशित किया गया वह भ्रामक हैं बिना तथ्यों के हैं।

उक्त बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व जिला कांग्रेस जशपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष  पवन अग्रवाल ने कहा कि जो हुआ वह गलत हुआ।उन्होंने संगठन के आला पदाधिकारियों से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।सुलह से सम्बन्धित कोई भी बात उनके संज्ञान में नहीं है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष पर उठने लगे सवाल 

इधर जशपुर जिला कांग्रेस मनोज सागर यादव घटना के दौरान मंच पर खड़े हँसते हुए वीडियो में देखे जा रहे हैं जिसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।वहीँ जब इस घटना की खबर तमाम न्यूज चैनल,समाचार पत्र,वेब पोर्टल मीडिया में सामने आई और जिला कांग्रेस के अध्यक्ष समेत संगठन की फजीहत होने लगी तो आनन फानन में जिले के पत्रकारों के खिलाफ जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव द्वारा तमाम पदाधिकारियों के साथ मिलकर थाने में कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।जिसके बाद से सोशल मिडिया पर इस घटना की जमकर निंदा हो रही है।

हांलाकि जिलाध्यक्ष ने तथ्यहीन ख़बरों को माध्यम बनाते हुए आपसी सौहार्द्र व शांति न बिगड़े इसको लेकर ज्ञापन दिया है।वहीँ घटना के सम्बन्ध में सीएम ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है जबकि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव जिम्मेदार पद पर होते हुए घटना के दौरान मंच  पर मुस्कराहट का राज अब तक अपने दिल में दबा कर रखे हुए हैं वहीँ कार्यवाही के नाम पर चुप्पी साधे हुए हैं।

उक्त घटना से न केवल जिलाध्यक्ष की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े हुए हैं बल्कि संगठन के अनुशासन और साख पर भी सवालिया निशान लग गया है। अब देखना होगा कि संगठन में अनुशासनहीनता पर प्रदेश संगठन क्या कार्यवाही करती है



Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब