... CRIME : युवती का अश्लील फोटो एवं वीडियो "FACEBOOK पर वायरल" करने की धमकी देकर "ब्लैकमेल" करने वाला आरोपी "तौसीफ आलम" गिरफ्तार ....पूरा मामला सिर्फ पत्रवार्ता पर


पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

CRIME : युवती का अश्लील फोटो एवं वीडियो "FACEBOOK पर वायरल" करने की धमकी देकर "ब्लैकमेल" करने वाला आरोपी "तौसीफ आलम" गिरफ्तार ....पूरा मामला सिर्फ पत्रवार्ता पर

 


जशपुर/कुनकुरी,टीम पत्रवार्ता,09 जून 2021

BY योगेश थवाईत 

जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में युवती का अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है।जिसमें कुनकुरी पुलिस ने आरोपी तौसीफ आलम के विरुद्ध धारा 294,384,506,509, भादवि, 67 आई टी एक्ट पंजीबद्ध  कर उसे गिरफ्तार कर लिया है

कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने पत्रवार्ता को बताया कि दिनांक 8/06/2021 को पीड़िता  थाना कुनकुरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पीड़िता के पूर्व परिचित युवक तौसीफ आलम निवासी घटमूंडा थाना कुनकुरी  के द्वारा पीड़िता के अश्लील फोटो एवं वीडियो को वायरल  करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था 

दिनांक 7/6/21 को  तौसीफ आलम के द्वारा पीड़िता के भाई को अश्लील फोटो एवं वीडियो फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से भेजा गया और जान से मारने की धमकी देकर अश्लील फोटो वीडियो को फेसबुक में अपलोड करने की धमकी देकर ब्लैक मेल करने लगाजिस पर से  कुनकुरी में अपराध क्रमांक 65/ 21 धारा 294,384,506,509, भादवि, 67 आई टी एक्ट पंजीबद्ध  कर विवेचना में लिया गया।आरोपी तौसीफ आलम निवासी  घट मुंडा उम्र 22 वर्ष थाना कुनकुरी को गिरफ्तारी पश्चात माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव के दिशा-निर्देशन, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जशपुर सुश्री उनैजा खातून अंसारी , एसडीओपी कुनकुरी  मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में निरीक्षक ओपी ध्रुव, थाना प्रभारी कुनकुरी  भास्कर शर्मा, एएस आई मानेश्वर साहनी,आरक्षक प्रमोद की आरोपी के गिरफ्तारी में अहम भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments


जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत