... हल्लाबोल : "केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसे कांग्रेसी,पुरे जिले में चला "महंगाई डायन खाए जात है",सूरज चौरसिया ने कहा "केंद्र की सरकार उद्योगपतियों की है"

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

हल्लाबोल : "केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसे कांग्रेसी,पुरे जिले में चला "महंगाई डायन खाए जात है",सूरज चौरसिया ने कहा "केंद्र की सरकार उद्योगपतियों की है"

                  


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,17 जून 2021

BY योगेश थवाईत  

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जशपुर विधायक विनय भगत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।यहाँ उन्होंने लगातार बढती महंगाई के लिए सीधे केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया।जशपुर व बगीचा में कांग्रेसियों ने लाउडस्पीकर के माध्यम से मोदी के झूठे वादों को सार्वजनिक किया और हर महीने उछले पिट्रोल "महंगाई डायन खाए जात है" के माध्यम से अपना विरोध प्रदर्शन किया।

ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया के नेतृत्व में जशपुर स्थित सभी बीस वार्डों में आटो रिक्शा में फ्लेक्सी,एंव साउंड बॉक्स के माध्यम से प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं के साथ केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश की जनता को बेतहाशा महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है जिसे लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया । 

वहीँ बगीचा में प्रमोद गुप्ता उपाध्यक्ष नगर पंचायत,राजेश अग्रवाल सँयुक्त महामंत्री,परमेश्वर यादव पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष,रामेश्वर गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष,विकास यादव अध्यक्ष युवा कांग्रेस बगीचा समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों  के द्वारा नगर के मुख्य सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला गया। 

विरोध प्रदर्शन करने के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर,जिलाध्यक्ष मजदूर कांग्रेस, एंव प्रदेश सचिव विधि विभाग सूरज चौरसिया ने कहा 

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार पूरे तरीके से उद्योगपतियों के हाथो की कठपुतली बन गई है यही कारण है कि लगातार मोदी की सरकार में महंगाई ने इतिहास के सभी रिकार्ड तोड़ दिये।जिसमे सरसों तेल दो सौ रुपये लीटर,मूंगफली तेल दो सौ रुपये, तिल्ली तेल दो सौ रुपये, सोयाबीन तेल एक सौ साठ रुपये लीटर,पेट्रोल एक सौ पाँच रुपये लीटर,डीजल छियानबे रुपये लीटर,गैस सिलेंडर नौ सौ अस्सी रुपये टँकी,खाद उन्नीस सौ रुपये,हो गया है।

अब जनता बर्दास्त करने के स्थिति में नहीं है वास्तव में नरेंद्र मोदी की सरकार हिटलर की याद दिला रही है और अन्त में हिटलर की स्थिति कैसी हुई थी किसी से छुपी नहीं है सम्भवतः यही स्थिति आने वाले समय मे मोदी जी की होने वाली है।इस भारी भरकम महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ डाली है। जिसका सीधा सीधा  असर,गरीब,किसान,कमजोर,मजदूर,मध्यम वर्गीय परिवार पर,तथा छोटे छोटे खोमचे,ठेले,औऱ होटल व्यवसायियों के ऊपर पड़ा है। 

ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा ऑटो रिक्सा में विरोध प्रदर्शन किया गया।जिसमें मुख्यरुप से जिला महामंत्री संजीव भगत,कांग्रेस ब्लाक के शहर अध्यक्ष सूरज चौरसिया,जिला उपाध्यक्ष श्री तालकेश्वर सिंह ,ब्लाक अध्यक्ष महिला कॉंग्रेस प्यारी कुजूर,वरिष्ठ कोंग्रेसी उर्मिला भगत,सबनम खातून,मज़दूर कांग्रेस से शहर अध्यक्ष विवेक अग्रवाल,शहर उपाध्यक्ष चाँद खान,आदिवासी कांग्रेस से ब्लाक अध्यक्ष सौरव लकड़ा,एनएसयूआईजिला अध्यक्षअभिषेक सिंह,युवक कांग्रेस से विधानसभा उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता,ब्लाक अध्यक्ष युवा कांग्रेस साजिद इमाम,जिला सचिव आसिफ खान,आरिफ अंसारी,आफताब खान एल्डरमेन अमन सिंह,रमीज खान,मंगल पांडेय,सैफ कुरैशी के साथ सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब