... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : जशपुर में कांग्रेसियों ने एनएच 43 में किया चक्का जाम,केंद्र सरकार की गलत नीतियों से जनता झेल रही महंगाई की मार -सूरज चौरसिया

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ब्रेकिंग पत्रवार्ता : जशपुर में कांग्रेसियों ने एनएच 43 में किया चक्का जाम,केंद्र सरकार की गलत नीतियों से जनता झेल रही महंगाई की मार -सूरज चौरसिया

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,18 जून 2021

केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश की जनता को जो महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है जिससे मध्यमवर्गीय एवं गरीब परिवारों को घर चलना मुश्किल होता जा रहा है। इस महंगाई ने देशवासियो की कमर तोड़ दी है।उक्त बातें जशपुर ब्लाक अध्यक्ष सूरज चौरसिया ने महंगाई के विरोध में चक्का जाम के दौरान कहीं।उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार आज जशपुर के महात्मा गांधी चौक गम्हरिया में चक्का जाम कर विधायक विनय भगत के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया।

जिसमे मुख्यरूप से जशपुर ब्लाक अध्यक्ष सूरज चौरसिया,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हिरुराम निकुंज,प्रदेश सचिव अजय गुप्ता,वरिष्ठ कांग्रेसी वासुदेव भगत,ब्लाक महामंत्री अमन सिंह,साजिद इमाम,मजीद इमाम,रमीज खान,प्रतीक सिंह,निखिल रवानी,नीलेश सिंह के साथ सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट