... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : यहां "सवा लाख के महुए" से बनाई जा रही थी "शराब",आबकारी विभाग ने मारा छापा, ताबड़तोड़ कार्यवाही में 215 लीटर महुआ शराब जप्त,310 क्विंटल महुआ लहान किया गया नष्ट,ऐसे चल रही थी देशी फैक्ट्री....?

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ब्रेकिंग पत्रवार्ता : यहां "सवा लाख के महुए" से बनाई जा रही थी "शराब",आबकारी विभाग ने मारा छापा, ताबड़तोड़ कार्यवाही में 215 लीटर महुआ शराब जप्त,310 क्विंटल महुआ लहान किया गया नष्ट,ऐसे चल रही थी देशी फैक्ट्री....?

जांजगीर चाम्पा,टीम पत्रवार्ता,10 मई 2021

जिले के बाराद्वार वृत्त अंतर्गत कच्ची महुआ शराब बनाने वाले गढ़ तंडुलडीह में आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही हुई है।यहां 3100 किलो महुआ लहान नष्ट किया गया है। जिसकी बाजार में कीमत लगभग एक लाख 24 हजार रुपए है। वहीं 215 लीटर तैयार महुआ शराब भी जब्त किया गया है।

जांजगीर-चांपा जिले में कच्ची महुआ शराब पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। ताजा मामला है जांजगीर-चांपा जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम- तांदुलडीह का जहां रविवार को छापा मारा गया। जहां आबकारी विभाग की टीम को 215 लीटर महुआ शराब मिला वहीं 3100 किलो महुआ लाहन नष्ट किया गया।मौके पर ही अधिकारियों ने उसे नष्ट कर दिया और धारा 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। 

नष्ट महुए का अनुमानित मूल्य 1,24,000 रू बताया जा रहा है।इस महुए से 1240 लीटर कच्ची महुआ शराब बनाई जा सकती थी।जिसकी मार्केट में कीमत ₹1,46,000 होती। आबकारी विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की और मौके पर ही कच्ची महुआ शराब के अलावा लाहन का नष्टीकरण किया।

इन  दिनों  छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में लॉकडाउन लगा हुआ है जिसकी वजह से अंग्रेजी शराब लोगों को नहीं मिल रही है जिसका फायदा कच्ची महुआ शराब बनाने वाले उठा रहे हैं।छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने का व्यापार जारी है।लिहाजा पुलिस प्रशासन को कड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट