... विवादित पोस्ट : "देश के प्रख्यात पत्रकार" " रोहित सरदाना " के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट पर पत्रकारों में रोष,जिले के पत्रकार जिले के सभी थानों में करेंगे FIR,पत्रकारों ने कहा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हो रही,तत्काल हो कड़ी कार्रवाई,

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


विवादित पोस्ट : "देश के प्रख्यात पत्रकार" " रोहित सरदाना " के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट पर पत्रकारों में रोष,जिले के पत्रकार जिले के सभी थानों में करेंगे FIR,पत्रकारों ने कहा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हो रही,तत्काल हो कड़ी कार्रवाई,

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,30 अप्रैल 2021

BY योगेश थवाईत

देश के वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना की मौत के बाद फेसबुक पर किसी समीर अख्तर नाम के व्यक्ति द्वारा अपने फेसबुक वॉल में उनके खिलाफ गलत आरोप लगाते हुए अपमानजनक टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है।जिससे समूचा पत्रकार जगत आहत है।जशपुर जिले के पत्रकारों ने ऑनलाईन मीटिंग कर संबंधित पोस्ट करने वाले के खिलाफ सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने व अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

जशपुर जिले के पत्रकारों ने गूगल मीट में हुए ऑनलाइन मीटिंग के दौरान पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ जिले के सभी थानों में एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।बताया जा रहा है कि पोस्ट करने वाला व्यक्ति समीर अख्तर पूर्व में कांग्रेस के आईटी सेल में रह चुका है।जो बटईकेला का रहने वाला है फिलहाल बगीचा में रहता है जिले के पत्रकारों ने ऐसे सामाजिक सौहार्द फैलाने और पत्रकार पर गलत टिप्पणी करने वाले सख्स की शिकायत कांग्रेस के जिलाध्यक्ष से करने की बात भी कही है।

समीर अख्तर व अन्य द्वारा किए गए पोस्ट से जिले के सभी पत्रकार आहत हैं और काफी रोष व्याप्त है वहीं सामाजिक सौहार्द्र बिगड़ रहा है।पोस्ट करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग पत्रकारों ने की है।

पत्रकारों ने स्वर्गीय रोहित सरदाना की असमय मृत्यु पर दुःख व्यक्त किया और 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट