... VIDEO पत्रवार्ता : रातोंरात "मक्के के खेत" में कैसे पंहुची "पुलिस"...और खोदकर निकाला ..युवती...का ...शव ...? हत्या की आशंका....? एक्सक्लूसिव वीडियो के साथ पूरी स्टोरी सिर्फ पत्रवार्ता पर .?

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

VIDEO पत्रवार्ता : रातोंरात "मक्के के खेत" में कैसे पंहुची "पुलिस"...और खोदकर निकाला ..युवती...का ...शव ...? हत्या की आशंका....? एक्सक्लूसिव वीडियो के साथ पूरी स्टोरी सिर्फ पत्रवार्ता पर .?

 

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,18 अगस्त 2020

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मक्के के खेत में युवती का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है।आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवती की हत्या की गई है जिसके बाद उसे मक्के के खेत में दफ़न कर दिया गया है और मामले को छिपाने के लिए मक्के के पौधों को दफ़न किये गए जगह में डाल दिया गया हैघटना की सुचना मिलते ही बगीचा पुलिस दलबल के साथ मौके पर पंहुच गई और मामले की जाँच कर रही है

मामला है जिले के बगीचा थाने के कुटमा गाँव का जहाँ पुलिस को सुचना मिली की उबका जाने वाले रास्ते में क्लेमेंट के मक्के के खेत में किसी युवती का शव गाड़ दिया गया है।पुलिस ने मौका में पहुंचकर पूछताछ की जिसमें पता चला कि आज दोपहर को क्लेमेंट के दोनों लड़के राजन व रवि अपने मक्के के खेत में घुमने आए हुए थे जहाँ उन्होंने खेत के बीच में एक जगह मक्के के कुछ कटे हुए पौधे देखे जिसके बाद उन्हें शक हुआ औए उन्होंने करीब से जाकर देखा तो उन्हें लगा किसी को यहाँ दफ़न किया गया है

घर जाकर उन्होंने सारी बात अपने पिता को बताई और शाम को उन्होंने गाँव के लोगों को इकठ्ठा किया और पुलिस को इसकी सुचना दी जिसके बाद ग्रामीणों व परिजनों की मदद से देर शाम खेत में खुदाई कराई गई जिसमे से मृतिका रेशमी भगत का शव बाहर निकाला गया।मृतिका रेशमी पिता नईहर साय कुटमा गाँव की रहने वाली है जो कक्षा 10 की छात्रा है।वह 16 अगस्त को दोपहर से घर से लापता थी,परिजनों ने उसे बहुत ढूंढा था पर उसका कही पता नहीं चल पाया था। 

देखिये एक्सक्लूसिव  VIDEO 

बगीचा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने पत्रवार्ता को बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है।फिलहाल शव पंचनामा कर पीएम के बाद ही मामले में मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल पाएगा।हर पहलु पर बारीकी से जाँच की जा रही है जल्द ही पुरे मामले का खुलासा किए जाने की बात उन्होंने कही।


फिलहाल पुलिस के जाँच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा बने रहे पत्रवार्ता के साथ ...मामले का खुलासा जल्द होने की बात पुलिस कर रही है
 

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब