... राम मंदिर उत्सव : अब यहां भी झूमे लोग,बँटी मिठाइयां,फूटे पटाखे, उत्सव का माहौल....और भी बहुत कुछ हुआ ......

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

राम मंदिर उत्सव : अब यहां भी झूमे लोग,बँटी मिठाइयां,फूटे पटाखे, उत्सव का माहौल....और भी बहुत कुछ हुआ ......



 पत्थलगांव,प्रदीप ठाकुर,05 अगस्त 2020

राम मंदिर के शिलान्यास समारोह के कारण पुरे देश में जश्न का महौल है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन को लेकर जशपुर जिले के लोग काफी उत्साहित है। यहा के पत्थलगांव में राम मंदिर का भूमिपूजन होने के साथ ही जमकर आतिशबाजी कर  दीपावली जैसा जश्न मनाई गया ,जैसे ही राम मंदिर निर्माण के लिए पहले शिलाओं का पूजन किया गया।पत्थलगांव शहर  में हर तरफ उल्लास नजर आ रहा है। 


लोग सड़कों पर उतर आए ओर इंदिरा चौक में एकत्रित होकर  रामभक्त  जय श्रीराम के नारे लगा कर जमकर आतिशबाजी करते हुए मिष्ठान वितरण किये .इस दौरान सांसद प्रतिनिधि अंकित बंसल ने कहा की आज का दिन 130 करोड़ देशवासियों के लिए आनंद का दिन होना चाहिए। जहां भगवान राम का जन्म हुआ था वहां भव्य मंदिर बनने जा रहा है, राम ​इस देश के मूल्य और विरासत का प्रतीक हैं। इस देश में रहने वाले हर भारतवासी के लिए राम आदर्श पुरुष हैं।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब