... BIG ब्रेकिंग पत्रवार्ता : "प्रशासनिक गलियारे" में "कोरोना " की धमक,CEO के बाद "जिला यातायात प्रभारी" समेत 5 लोग कोरोना पॉजिटिव,पुलिस लाईन में बढ़ा संक्रमण का ख़तरा

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


BIG ब्रेकिंग पत्रवार्ता : "प्रशासनिक गलियारे" में "कोरोना " की धमक,CEO के बाद "जिला यातायात प्रभारी" समेत 5 लोग कोरोना पॉजिटिव,पुलिस लाईन में बढ़ा संक्रमण का ख़तरा

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,31 अगस्त 2020

जशपुर में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं ताजा मामला है जशपुर पुलिस लाईन का जहाँ 5 नए मामले सामने आए हैं।जिसमें जिला यातायात प्रभारी समेत परिवार के अन्य दो सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव बताई जा रही है।इसके साथ ही जशपुर के चीर बगीचा में भी एक महिला व एक पुरुष में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा पी सुथार ने बताया कि आज 51 एंटीजेन टेस्ट किये गए जिसमें 5 लोगों का रिपोर्ट पोजिटिव आया है।वहीँ 11 का आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैम्पल लिया गया है

एक ही परिवार में पति पत्नी समेत 4 साल के बच्चे को होम आइसोलेट किया गया है वहीँ 2 लोगों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।प्रशासनिक महकमे के अधिकारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद जिले के अन्य कार्यालयों में हडकंप मचा हुआ है

जनपद सीईओ निकले कोरोना पॉजिटिव

उल्लेखनीय है कि अब प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी भी कोरोना संक्रमण की जद में आ रहे हैंपत्थलगांव के जनपद सीईओ आज एंटीजेन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिन्हें कोविड अस्पताल भेजा गया है।गौरतलब है कि 2 दिन पहले शनिवार को जनपद सभा कक्ष में जनपद अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,बीडीसी व स्थानीय अधिकारियों के साथ लम्बे समय तक सामान्य सभा की बैठक हुई थी जिससे संक्रमण का ख़तरा बना हुआ है
 
फिलहाल जशपुर व पत्थलगांव में कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है जिसके बाद अन्य संपर्क में आए लोगों का भी टेस्ट हो सकेगा  

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट