... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : "सांसद गोमती साय " ने कहा "घोटाले" पर तत्काल "संज्ञान" ले प्रशासन,यह मामला सार्वजनिक हित का है.....गंभीर होकर काम करने की जरुरत ..देखें VIDEO

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : "सांसद गोमती साय " ने कहा "घोटाले" पर तत्काल "संज्ञान" ले प्रशासन,यह मामला सार्वजनिक हित का है.....गंभीर होकर काम करने की जरुरत ..देखें VIDEO



जशपुर,टीम पत्रवार्ता ,12 जून 2020

जिले के पत्थलगाँव में मंडी प्रांगण की जमीन के बंदरबाट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है,रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद गोमती साय ने इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है

सांसद ने कहा कि मंडी प्रांगण की विवादित जमीन शुरू से सार्वजनिक उपयोग की भूमि है जहाँ विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा शादी व्याह व अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम संपन्न होते हैं

उन्होंने इस जमीन में हुए घोटाले की जाँच की बात कही है उन्होंने मामले में प्रशासन को संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही  करने की अपील की है।उनका कहना है कि जो भूमि सार्वजनिक उपयोग की भूमि है वह सार्वजनिक ही रहनी चाहिए  

देखिये वीडियो सांसद ने क्या कहा 



दरअसल पत्थलगाँव नगर पंचायत के पार्षद अजय बंसल द्वारा राज्यपाल से शिकायत के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है।आपको बता दें कि अब तक जमीन के इतने बड़े घोटाले में प्रत्यक्ष प्रमाण होने के बावजूद रसूखदारों के सामने स्थानीय प्रशासन मामले से अनजान बनी बैठी है वहीँ जिले के कलेक्टर ने मामले में एसडीएम को जाँच के निर्देश दिए हैं

क्या है पूरा मामला 




Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब