... INSIDE STORY : क्या है BDC के अपहरण की इनसाईड STORY,न पति ने खाया जहर न हुआ पत्नी का अपहरण और बन गई पूरी खबर ..? पूरी खबर सिर्फ पत्रवार्ता पर

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

INSIDE STORY : क्या है BDC के अपहरण की इनसाईड STORY,न पति ने खाया जहर न हुआ पत्नी का अपहरण और बन गई पूरी खबर ..? पूरी खबर सिर्फ पत्रवार्ता पर




जशपुर,टीम पत्रवार्ता,10 फ़रवरी 2020

जिले के बगीचा जनपद पंचायत क्षेत्र की नवनिर्वाचित जनपद सदस्य कलावती पैंकरा के पति का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे उसके पति नेहरु पैंकरा ने आरोप लगाया था कि जनपद सदस्य जगन,आशिका और सुरेश जैन ने उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया है जिसके कारण वह परेशान है और वह उनको वापस लाने की गुहार लगाता नजर आ रहा हैइसके तत्काल बाद आज बीडीसी पति के जहर खाकर गंभीर अवस्था में होने का वीडियो वायरल हुआ था

आप जानकर हैरान हो जाएँगे कि राजनीतिक कुर्सी पर आसीन होने के लिए अब झूठे आरोप प्रत्यारोप  के बाद नए नए षड्यंत्र सामने आ रहे हैं।जो आपको झकझोर कर रख देंगे 

लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि सत्ता और सीट के लालच में राजनेता जनप्रतिनिधि इस हद तक 
जा सकते हैं कि कोलगेट खिलाकर उन्होंने पति के जहर खाने की खबर वायरल करा दी...क्या है पूरी स्टोरी देखिये। 

पहले देखिये वीडियो 




दरअसल वीडियो बनाने वाले ने अपने प्रयास में थोड़ी कमी कर दी ...जब कोई इंसान जहर खा ले तो उसके घर वाले चिंता में रोते बिलखते परेशान हो जाते हैं ..यहाँ इस वायरल वीडियो में ऐसा कुछ नहीं दिखा रहा आप देख सकते हैं बीडीसी पति नेहरु पैंकरा सोया हुआ है जिसके बगल में एक आदमी हँसता हुआ दिख रहा है उसके सामने एक बच्ची और महिला भी हैं जो वीडियो में हँसते मुस्कुराते हुए स्पष्ट दिख रहे हैं ..हांलाकि उसके मुंह में सफ़ेद झाग दिख रहा है ...जब इसकी पड़ताल की गई तो सूत्रों के हवाले से खबर मिली की कोलगेट खिलाकर वीडियो बनाया गया है .....जिसके बाद दो लोग नेहरु को लेकर अंडर ग्राउंड हो गए हैं।

इस मामले में जब पत्रवार्ता की टीम ने पड़ताल करते हुए सन्ना के थानेदार सिरिल एक्का से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि कोई भी जहर खाने का मामला दर्ज नहीं किया गया है वहीँ सन्ना और चम्पा स्वास्थ्य केंद्र में भी ऐसा कोई मामला नहीं आया है न ही किसी को अंबिकापुर रिफर किया गया है

मामले में सूत्रों ने बताया कि दो लोग आए थे जो नेहरु को कोलगेट खिलाकर वीडियो बनाए और पुरे घटना को नाटकीय ढंग से प्रस्तुत किया गया  इसके बाद अंबिकापुर रिफर करने का हल्ला कर उसे  लेकर कहीं चले गए हैं।

दरअसल रविवार शाम से ही नवनिर्वाचित जनपद सदस्य कलावती पैंकरा के पति नेहरु पैंकरा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अपने को भाजपाई बताते हुए कांग्रेसियों पर उसकी पत्नी को अपहरण करने का आरोप लगाता हुआ दिखा रहा था।

इधर उसकी पत्नी कलावती पैंकरा ने सन्ना थाने के लिए जो आवेदन लिखा है उसमे बताया गया है कि वह अपनी मर्जी से अपने बच्चे व साथियों के साथ दर्शन के लिए घर से बाहर है जिसकी जानकारी उनके पति को भी है।मिडिया में चलाए जा रहे उनके पति के बयान की जांच किये जाने की मांग उन्होंने की है वहीँ बताया कि वायरल वीडियों में जिनका नाम लेकर अपहरण का आरोप लगाया जा रहा है वह गलत है इसमें उनकी कोई गलती नहीं है।  

मामले में दिलचस्प पहलु यह है कि जनपद सदस्य का अपहरण नहीं किया गया यह बात उसने खुद स्वीकारी है वहीँ नवनिर्वाचित जनपद सदस्य अशिका कुजूर,जगन और सुरेश जैन ने बताया कि उन्हें बदनाम करने के लिए विरोधियों द्वारा षड्यंत्र के तहत यह सब किया जा रहा है उन्होंने किसी का अपहरण नहीं किया है।

फिलहाल बगीचा जनपद पंचायत में 13 फ़रवरी को जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए चुनाव होना है जिसके  पहले इस नाटकीय ड्रामे को लेकर जमकर घमासान मचा हुआ है वहीँ कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।

क्लिक करें

"मेरे पति ने कहा मुझसे " जाओ .देखिये ..VIDEO ?

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब