... BREAKING पत्रवार्ता : अब ! "पार्षद चुनेंगे मेयर/अध्यक्ष," मसौदा तैयार,"मंत्री ने लगाई मुहर" "कैबिनेट" में प्रस्ताव..?।

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

BREAKING पत्रवार्ता : अब ! "पार्षद चुनेंगे मेयर/अध्यक्ष," मसौदा तैयार,"मंत्री ने लगाई मुहर" "कैबिनेट" में प्रस्ताव..?।




रायपुर,टीम पत्रवार्ता,15 अक्टूबर 2019

आगामी समय में प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में अप्रत्यक्ष प्रणाली से महापौर और नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है।पत्रवार्ता को मिली जानकारी के अनुसार नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने इस मसौदे पर अपनी मुहर लगा दी है।



छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के सम्बंध में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने बड़ा ऐलान किया है।
उन्होंने बताया उप समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि निकाय चुनावों में महापौर और अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से ही होगा।पार्षद ही मतपत्र के जरिए महापौर और अध्यक्ष का चुनाव करेंगे ।
मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि इसका ड्रॉफ्ट तैयार है,कैबिनेट में प्रस्ताव रखा जाएगा जिसके बाद आगामी चुनाव में पार्षद ही महापौर और अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।श्री डहरिया ने इस निर्णय को जनता के वास्तविक अधिकार दिए जाने का कारण बताया है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब