... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : अब ! सड़क में गड्ढे मिले तो खैर नहीं ,मंत्री "अमरजीत भगत " ने PWD के कार्यपालन अभियंता को निलंबित करने का दिया निर्देश

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : अब ! सड़क में गड्ढे मिले तो खैर नहीं ,मंत्री "अमरजीत भगत " ने PWD के कार्यपालन अभियंता को निलंबित करने का दिया निर्देश




जशपुर,टीम पत्रवार्ता,06 सितम्बर 2019

जशपुर जिले की बदहाल सड़कों को सुधारने की कवायद में जिले के प्रभारी मंत्री ने पहली दंडात्मक कार्यवाही की है जिससे जिले में हडकंप मच गया है।प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने पत्थलगाँव लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एमआर चारी को निलंबित करने का निर्देश दिया है


पत्रवार्ता को मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी मंत्री शुक्रवार को सीतापुर कुनकुरी,कोतबा होते हुए चक्रधर समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायगढ़ जा रहे थे।सडकों में जगह जगह गड्ढे और ग्रामीणों की शिकायत पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की और तत्काल पत्थलगाँव लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एमआर चारी को निलंबित करने का निर्देश जिला कलेक्टर को दिया

सूत्रों के हवाले से खबर है कि जिला कलेक्टर कार्यालय द्वारा उक्त मामले में कार्यवाही कर मंत्रालय की ओर फाईल भेजी जा रही है।फिलहाल जशपुर जिले की बदहाल सड़कों को लेकर प्रभारी मंत्री की कड़ी कारवाई का कितना असर होता है यह देखने वाली बात है  


Post a Comment

1 Comments

Unknown said…
Dist kabirdham ke pandriya vidhansabha ke khud ka pandriya se hi pura road gaddha ho gy hai mp tk pls fast working to road

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब