... BREAKING: आकाशीय बिजली का कहर, पिता-पुत्र की मौत, खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा..

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


BREAKING: आकाशीय बिजली का कहर, पिता-पुत्र की मौत, खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा..






बिलासपुर,3 सितंबर 2019(पत्रवार्ता) आकाशीय बिजली के चपेट में आकर पिता- पुत्र के मौत की खबर है। बताया जा रहा है हादसा खेत मे काम करने के दौरान हुआ है। 

मिली जानकारी के मुताबिक घटना सीपत थाना क्षेत्र के खैरा गांव की है। जहां गोरेलाल केवट और रामफल केंवट, जो कि दोनों पिता-पुत्र हैं, खेती का काम करने अपने खेत गए हुए थे। इसी  दौरान अचानक बदले मौसम में दोनों आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए, और मौके पर ही दोनो की मौत हो गयी। 


गौरतलब है कि दूसरे पहर में अचानक मौसम से करवट लिया और गरज-चमक के साथ बिलासपुर सहित आसपास के लगे क्षेत्र में जमकर बारिश हुई।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट