... BREAKING पत्रवार्ता : BJP के गढ़ में कांग्रेसियों ने किया PM का पुतला दहन,देश के गिरते GDP को लेकर युवा कांग्रेस नाराज,लगाए मुर्दाबाद के नारे

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


BREAKING पत्रवार्ता : BJP के गढ़ में कांग्रेसियों ने किया PM का पुतला दहन,देश के गिरते GDP को लेकर युवा कांग्रेस नाराज,लगाए मुर्दाबाद के नारे





जशपुर,टीम पत्रवार्ता ,01 सितम्बर 2019

देश के गिरते जीडीपी को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के द्वारा देश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर नाराजगी व्यक्त की गई 

कभी बीजेपी के गढ़ माने जाने वाले जशपुर में कांग्रेसियों ने बस स्टैंड के पास पीएम का पुतला दहन किया।स्थानीय कांग्रेसियों के द्वारा केंद्र सरकार की गलत नीति व निर्णय को प्रमुख कारण बताते हुए केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई


जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजीव भगत के नेतृत्व में पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया।श्री भगत ने बताया कि देश की अर्थव्यवस्था के चरमराने का मुख्य कारण केंद्र सरकार का गलत निर्णय है।जिसके कारण पूरे भारत में अर्थव्यवस्था चरमराई हुई हैकेंद्र सरकार के पास कोई ऐसी नीति नहीं है जिससे वह देश की अर्थव्यवस्था को सुधार सके।उन्होंने केंद्र सरकार के इस्तीफे की मांग की।




पुतला दहन के कार्यक्रम में शहर ब्लॉक अध्यक्ष योगेश सिंह,युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सहस्त्रांशु पाठक,युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर साजिद इमाम,युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मनोरा अभय भगत,रमीज़ खान,सन्नी गुप्ता,एल्डरमैन अमन सिह,आशीष यादव,शिव भगत,रामेश्वर गुप्ता,दीपक भगत,मनमोहन भगत,बबलू डीजे व अभिषेक राजपूत उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट