... सुनो सरकार ! खराब सड़क,बेपरवाह प्रशासन,छात्रों का परीक्षा केंद्र 100 किलोमीटर दूर,छात्रों ने दी परीक्षा बहिष्कार की चेतावनी।

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

सुनो सरकार ! खराब सड़क,बेपरवाह प्रशासन,छात्रों का परीक्षा केंद्र 100 किलोमीटर दूर,छात्रों ने दी परीक्षा बहिष्कार की चेतावनी।



By योगेश थवाईत@9424187187

जशपुर(पत्रवार्ता) आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अव्यवस्था का शिकार महाविद्यालय के छात्र हो रहे हैं।मामला है बगीचा के संत रामेश्वर गहिरा गुरु शासकीय महाविद्यालय का जहाँ के छात्र अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर आन्दोलन की तैयारी में हैं।दरअसल प्रशासन द्वारा इस बार बगीचा के छात्र छात्राओं का परीक्षा केंद्र जशपुर में दिया गया है जिसके कारण लगभग 700 स्टूडेंट प्रभावित हो रहे हैं।महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने एसडीएम बगीचा को ज्ञापन सौंपकर पुनः बगीचा में परीक्षा केंद्र करने की मांग की है


रौनित गुप्ता ,छात्र
शनिवार को बगीचा के संत रामेश्वर गहिरा गुरु शासकीय महाविद्यालय के छात्र कॉलेज के सामने इकट्ठे हो गए और परीक्षा केंद्र बगीचा में करने की मांग करने लगे।छात्रों ने बताया कि जशपुर यहाँ से 100 किलोमीटर दूर है वहीँ सड़क भी बहुत खराब है।ग्रामीण क्षेत्रों के स्टूडेंट्स भी हैं जो सुबह 7 बजे परीक्षा में नहीं पंहुच सकते वहीँ बगीचा से जशपुर के लिए कोई साधन भी नहीं है जिसके कारण आवागमन में खासी दिक्कत है।पुनः बगीचा केंद्र नहीं किये जाने पर छात्रों ने परीक्षा बहिष्कार की चेतावनी दी है

                             आफरीन खातून,छात्रा
बगीचा से परीक्षा केंद्र हटाए जाने से लगभग 700 से अधिक छात्र प्रभावित हो रहे हैं जिन्हें जशपुर केंद्र में जाकर परीक्षा देनी होगी।मामले में महाविद्यालय के प्रभारी एच चौहान ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र के माध्यम से परीक्षा की सुचना देते हुए निर्वाचन कार्य से मुक्त रखने का निवेदन किया गया है चूँकि स्टाफ की कमी है जिसके कारण परीक्षा सेंटर बगीचा नहीं दिया गया है।जशपुर सेंटर होने से छात्रों को खासी परेशानी होगी



छात्रों ने बगीचा एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा जिसपर नायब तहसीलदार सुनील गुप्ता ने उच्चाधिकारियों से बात कर समस्या का हल निकालने की बात कही 



आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भले ही प्रशासन के द्वारा जशपुर में छात्रों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।जिससे न केवल छात्रों की मुश्किलें बढेंगी बल्कि परीक्षा पर भी इसका गहरा सर पड़ेगा।छात्रों की मांग पर प्रशासन यदि पहल नहीं करती है तो छात्रों ने एकसाथ परीक्षा बहिष्कार की बात कही है

======================
यह भी पढ़ें 

खुड़िया जिला की मांग Clik it

======================


Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब