... खुड़िया जिला की मांग को लेकर रैली कल,मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को रैली के माध्यम से सौपेंगे ज्ञापन।

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

खुड़िया जिला की मांग को लेकर रैली कल,मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को रैली के माध्यम से सौपेंगे ज्ञापन।




खुड़िया जिला की मांग को लेकर रैली कल,

मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को रैली के माध्यम से सौपेंगे ज्ञापन।

जशपुर/बगीचा(19 फरवरी 2019 पत्रवार्ता) खुड़िया क्षेत्र के जमीनी विकास के लिए पाठ व बगीचा के निचले इलाकों को मिलाकर खुड़िया जिला बनाए जाने की मांग क्षेत्रवासी कर रहे हैं।20 फरवरी को दोपहर 12 बजे बगीचा में हजारों ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर रैली के माध्यम से एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेंगे।

उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले के गठन के 21 साल गुजर जाने के बाद भी बगीचा के निचले इलाकों समेत पठारी क्षेत्रों में आज भी मूलभत सुविधा का अभाव है।वहीं ग्रामीणों व हर छोटे बड़े काम के लिये 100 किलोमीटर का दुर्गम सफर कर जशपुर पर आश्रित रहना पड़ता है।योजनाएं जशपुर तक आती तो हैं पर बगीचा के सुदूर गांव तक योजनाएं कागजों में सिमटकर रह जाती हैं।

समिति के मधुसूदन भगत ने बताया कि यहाँ के पिछड़ेपन को देखते हुए खुड़िया जिला बनाओ संघर्ष समिति के द्वारा बगीचा अनुविभागीय क्षेत्र में कुछ अन्य क्षेत्र को मिलाकर खुड़िया जिला बनाए जाने की मांग की जा रही है।जिसे लेकर आज बगीचा हाईस्कूल चौक से रैली निकाली जाएगी जो बस स्टैंड,लोटा होते हुए तहसील चौक पंहुचेगी।यहां तहसील कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब