... ब्रेकिंग पत्रवार्ता :- बनेगा "खुडिया जिला" -विनय भगत,खुडिया की जनता ने जताया आभार

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ब्रेकिंग पत्रवार्ता :- बनेगा "खुडिया जिला" -विनय भगत,खुडिया की जनता ने जताया आभार




By योगेश थवाईत 

जशपुर(पत्रवार्ता )  बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले जशपुर सीट पर जीत के बाद कांग्रेस विधायक विनय भगत ने बगीचा में खुडिया क्षेत्र की जनता को संबोधित किया।यहाँ उन्होंने भूपेश सरकार द्वारा लिए जा रहे जनकल्याणकारी निर्णय से लोगों को अवगत कराया और खुडिया क्षेत्र की जनता के लिए एक बड़ी सौगात की घोषणा भी की

"जशपुर विधायक विनय भगत ने कहा कि 
खुडिया क्षेत्र की जनता अगर चाहती है 
कि जशपुर में एक खुडिया जिला होना 
चाहिए तो इसके लिए वे अवश्य पहल करेंगे
उन्होंने बताया कि जशपुर जिले का 
खुडिया क्षेत्र विकास की मुख्य धारा से 
कोसों दूर है और खुडिया के विकास के 
लिए वे हमेशा यहाँ की 
जनता के साथ खड़े रहेगे "


लगभग 35 साल बाद जशपुर सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है।विधायक बनने के बाद क्षेत्र की जनता के आभार ज्ञापन के लिए जशपुर विधायक विनय भगत बगीचा पंहुचे जहाँ लम्बे जुलुस के साथ उन्होंने खुडिया क्षेत्र की जनता का धन्यवाद किया
उल्लेखनीय है कि खुडिया क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग है पाठ क्षेत्र के समुचित विकास के लिए यहाँ भी एक जिला होना चाहिए जिससे खुडिया क्षेत्र की जनता को लाभ मिल सके।विधानसभा चुनावों में जीत दिलाने वाला खुडिया क्षेत्र हमेशा से राजनैतिक नेतृत्व देता आया है इसके बाद भी यह क्षेत्र अब तक पिछड़ा हुआ है

जशपुर विधायक विनय भगत के 
"खुडिया जिला" की घोषणा से यहाँ 
के लोगों में फिर से एक आस जगी है 
और यहाँ के लोगों ने इसका स्वागत 
किया है और इसके लिए विधिवत 
मांग रखे जाने की भी बात कही है

कांग्रेस की आभार यात्रा बगीचा कांग्रेस कार्यालय से शुरू हुई जिसमें जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल,ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता,महासचिव नासिर अली,विधायक विनय भगत,कुनकुरी विधायक यूडी मिंज,वरिष्ठ कांग्रेसी पारसनाथ गुप्ता,डा सीडी बाखला,प्रकाश जैन,राजेश अग्रवाल,गीता सिन्हा,फुलकेरिया भगत,आनंदलाल कुजूर समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता व पाठ क्षेत्र से आये हुए कांग्रेसी उपस्थित रहे।यह यात्रा कुरुमकेला,थाना होते हुए मुख्य मार्ग से बस स्टैंड पंहुची जहाँ दोनों विधायकों ने आभार सभा को संबोधित किया 

कार्यक्रम के समापन पर डा सीडी बाखला ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि यह हमारी आखिरी जीत नहीं है अभी तो शुरुआत है इस जीत को लोकसभा,निकाय व पंचायत चुनाव में भी बरकरार रखना है 




Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान में शामिल हुईं जशपुर विधायक रायमुनी भगत — विधानसभा परिसर में किया पौधरोपण।