... BREAKING पत्रवार्ता:- भीषण आग की चपेट में सैकड़ों क्विंटल धान, थ्रेशर समेत ट्रेक्टर जलकर खाक।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

BREAKING पत्रवार्ता:- भीषण आग की चपेट में सैकड़ों क्विंटल धान, थ्रेशर समेत ट्रेक्टर जलकर खाक।


योगेश थवाईत।

जशपुर(पत्रवार्ता) बगीचा कांसाबेल मुख्य मार्ग पर झिक्की गांव में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब धान के खलिहान में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते सैकडों क्विंटल धान,थ्रेशर व ट्रेक्टर जलकर खाक हो गया।

घटना शनिवार शाम साढ़े चार बजे के आसपास की है जब कांसाबेल निवासी पारसनाथ गुप्ता अपने झिक्की स्थित खलिहान में थ्रेशर ट्रेक्टर के द्वारा धान की मिसाई करवा रहे थे।अचानक थ्रेशर के सायलेंसर से चिंगारी निकली और खलिहान में आग लग गई।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे लगभग 200 क्विंटल से ऊपर धान की फसल जलकर खाक हो गई।स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बालू व पानी से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।वहीं अब तक टैंकर की व्यवस्था नहीं हो पाई है।तहसीलदार संजय राठौर ने बताया कि ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है,तत्काल राजस्व अमले को मौके पर भेजा जा रहा है।नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

देखें विडियो:-

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट