... VIDEO :-"अगर मैं मंत्री बना तो उल्टा लटका दूंगा,यहाँ का विधायक मंत्री बनने वाला है...

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


VIDEO :-"अगर मैं मंत्री बना तो उल्टा लटका दूंगा,यहाँ का विधायक मंत्री बनने वाला है...



अम्बिकापुर(पत्रवार्ता) एक ओर बीजेपी डैमेज कंट्रोल करने में लगी हुई है वहीँ दूसरी ओर सीतापुर से भाजपा प्रत्याशी गोपाल राम के बिगड़े बोल का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे पुलिस को उल्टा लटकाने की बात कहते हुए दिख रहे हैं।

गौरतलब है की अभी द्वितीय चरण के मतदान संपन्न हुए हैं और परिणाम के इंतज़ार में हर कोई बैठा हुआ है ऐसे में सीतापुर से भाजपा प्रत्याशी गोपाल राम सरकार आने से पहले ही इतनी धमक दिखा रहे हैं जिसे देखकर आप भी दंग हो जायेंगे।

दरअसल वायरल वीडियो में प्रत्याशी अपने लिए वोट मांग रहे हैं और ग्रामीणों को मनाने की कोशिश कर विश्वास दिला रहे हैं कि मतदाताओं के साथ जो भी ज्यादती हुई है उसके लिए वे क्षमाप्रार्थी हैं और उन पुलिस वालों की निन्दा की बात भी कही और कहा कि

"निंदा करता हूँ उन पुलिस वालों का
 अगर मैं मंत्री बना उल्टा लटका दूंगा।"
यहाँ का विधायक मंत्री बनने वाला है 


वायरल वीडियो में कहा सुनिए 


Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट