... ब्रेकिंग पत्रवार्ता:- एसडीओपी की अभद्र टिप्पणी से भड़के पत्रकार,कार्रवाई की मांग.आंदोलन की चेतावनी

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ब्रेकिंग पत्रवार्ता:- एसडीओपी की अभद्र टिप्पणी से भड़के पत्रकार,कार्रवाई की मांग.आंदोलन की चेतावनी



By प्रदीप ठाकुर 

पत्थलगांव(पत्रवार्ता) प्रेस क्लब के सदस्यों ने सोमवार को  रेस्ट हाउस में बैठक आयोजित कर पत्थलगांव में पूर्व में पदस्थ एसडीओपी तस्लीम आरिफ द्वारा  पत्रकारों के विरुद्ध अभद्र,अपमानजनक टिपण्णी करने को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया। 

सोशल मीडिया में पत्रकारों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने पत्थलगांव थाने में शिकायत किये जाने पर प्रेस क्लब सदस्यों द्वारा सहमति जताई गई। उक्त बैठक में पत्रकारों का कहना था कि एसडीओपी तस्लीम आरिफ द्वारा किया गया टिप्पणी बेहद ही निंदनीय व शर्मनाक है उनके द्वारा जिस तरह के भाषा का उपयोग किया गया है यह उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है।

सभी ने सहमति के साथ उक्त अधिकारी के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाने का निर्णय लिया साथ ही उक्त अधिकारी पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा आंदोलन की चेतावनी दी गई

इस मौके पर प्रेस क्लब सरंक्षक विजय त्रिपाठी,वेद प्रकाश मिश्रा,हरगोविंद अग्रवाल,राजेश अग्रवाल,मुकेश बंसल,प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र चेतवानी,अतुल त्रिपाठी,बबलू तिवारी,नीरज गुप्ता,संजय तिवारी,निसामुद्दीन,
शिवप्रताप सिंह राजपूत,श्याम चौहान,विवेक तिवारी,प्रदीप ठाकुर,बाबर खान समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान में शामिल हुईं जशपुर विधायक रायमुनी भगत — विधानसभा परिसर में किया पौधरोपण।