... शत प्रतिशत मतदान के अपील के साथ धरमलाल कौशिक का जनसंपर्क अभियान हुआ तेज,जनता कह रही ए दारी धरम के बारी..

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


शत प्रतिशत मतदान के अपील के साथ धरमलाल कौशिक का जनसंपर्क अभियान हुआ तेज,जनता कह रही ए दारी धरम के बारी..



बिल्हा(पत्रवार्ता.कॉम)बिल्हा विधानसभा के भाजपा विधायक प्रत्याशी धरमलाल कौशिक को क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। श्री कौशिक लगातार जनसम्पर्क के माध्यम से लोगों के बीच पहुँच रहे हैं और भाजपा कर पक्ष में वोट अपील कर रहे हैं।


रविवार को श्री कौशिक ने सल्फा, चुंचुनिया, मोतिनपुर, सावलपुर, खजरी और धुमा में घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया।

इस मौके पर कौशिक ने कहा कि जिस विधायक को बिल्हा की जनता ने पिछले कार्यकाल में चुना था, उस विधायक ने जनता का काम कराने की बात तो दूर लोगों से अपना सम्बंध ही तोड़ लिया और न ही बीते पांच सालों में गांवों में कदम रखा। ऐसे विधायक को जनता इस बार कड़ा सबक सिखाएगी और यहां भाजपा का विधायक बनेगा। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में चौथी बार रमन सिंह के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी।

गौरतलब है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बिल्हा विधानसभा के प्रत्याशी धरमलाल कौशिक का धुआंधार जनसंपर्क लगातार जारी है। वह विधानसभा के सभी गांव में जाकर लोगों से भाजपा के समर्थन में वोट देने की अपील कर रहे हैं। इसके साथ ही वे ग्रामीण सभा का आयोजन कर सभी ग्रामीणों की समस्याएं जान रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — ऑपरेशन "शंखनाद" में 56 किलो गौ मांस बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार।